30,000 रु की रेंज में 4GB रैम, 1TB हार्ड ड्राइव से साथ बेस्ट हैं ये laptops, जानें क्या हैं फीचर्स

7007

30,000 रुपये की रेंज में एक बेहतरीन लैपटॉप (laptop) ढूंढना आपके लिए मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इस रेंज में सैकड़ों विकल्प उपलब्ध मौजूद हैं। आजकल स्टडी हो या फिर ऑफिस टास्क, लैपटॉप इन दिनों सबसे महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (electronic device) बन गया है। आपका समय बचाने के लिए हमने 30,000 रुपये की रेंज में आने वाले लैपटॉप की एक लिस्ट बनाई है। ये लैपटॉप 4GB रैम, 1TB हार्ड ड्राइव, Intel Core 3 प्रोसेसर, लेटेस्ट OS के साथ आते हैं…

30,000 रुपये की रेंज में बेस्ट हैं ये लैपटॉप्स

  • Lenovo V Athlon Dual Core 3050U
  • HP 14s Celeron Dual Core
  • Acer Extensa 15 Thin & Light Laptop

Lenovo V Athlon Dual Core 3050U (लेनोवो वी एथलॉन डुअल कोर 3050U)

Lenovo V Athlon Dual Core 3050U में 15.6 इंच का फुल एचडी TN एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है, जो 220 निट्स ब्राइटनेस के साथ शानदार डिस्प्ले देता है। यह एथलॉन डुअल कोर 3050यू प्रोसेसर (Athlon Dual Core 3050U) पर रन करता है, जो 30,000 रुपये की रेंज में इसे एक बेहतर लैपटॉप बनाता है। यदि आप अच्छी स्टोरेज चाहते हैं, तो इस लैपटॉप में 4GB DDR4 रैम और 1TB हार्ड ड्राइव की सुविधा है। लैपटॉप का वजन 1.85 किलोग्राम है और यह मजबूत भी है, जो इस लैपटॉप को प्रोसेसिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन बनाता है। हाई डेफिनिशन (HD) डॉल्बी ऑडियो आपको हाई क्वालिटी साउंड प्रदान करता है। लेनोवो लैपटॉप 5 घंटे तक के बैटरी बैकअप के साथ आता है। इसमें विंडोज 10 होम एडिशन (Windows 10 Home edition) भी प्रीलोडेड है, ताकि आप बिना किसी रुकावट के अपने काम कर सकें।

फ्लिपकार्ट पर Lenovo V Athlon Dual Core 3050U की कीमत 25,990 रुपये है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी देती है। यह 4,332 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी उपलब्ध है।

HP 14s Celeron Dual Core (एचपी 14एस सेलेरॉन डुअल कोर)

यह एचपी लैपटॉप (HP laptop) एचडी एलईडी-बैकलिट, आईपीएस ब्राइटव्यू माइक्रो-एज डिस्प्ले से लैस है। इसका स्क्रीन साइज 14 इंच है, जो आपको व्यापक और कंफर्टेबल विजुअल्स प्रदान करता है। यह Celeron Dual Core N4500 प्रोसेसर पर रन करता है। इसकी अच्छी बात है कि इसमें 8GB DDR4 RAM और 256GB SSD क्षमता है। जो इसे इस रेंज में एक बेहतर लैपटॉप बनाती है। लैपटॉप का वजन लगभग 1.46 किलोग्राम है, जो इसे काफी हल्का और उपयोग में आसान बनाता है। यह 41 WHr ली-आयन बैटरी, बिल्ट-इन डुअल स्पीकर, एलेक्सा साउंड सपोर्ट के साथ आता है। एचपी लैपटॉप विंडोज 10 होम एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2019 स्टूडेंट एडिशन के साथ प्रीलोडेड आता है।

HP 14s Celeron Dual Core की कीमत फ्लिपकार्ट पर 29,490 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की ऑनसाइट वारंटी देती है। इसे आप 4,915 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Acer Extensa 15 (एसर एक्स्टेंसा 15)

बेसिक बिल्ड अप के साथ एसर एक्स्टेंसा 15 (Acer Extensa 15) 30,000 रुपये की रेंज में सबसे अच्छे लैपटॉप में से एक है। एसर कॉम्फी व्यू (ComfyView) तकनीक से लैस इस लैपटॉप में 15.6 इंच का FDH रिजॉल्यूशन है। यह आरामदायक अनुभव प्रदान करने के लिए ब्राइटनेस को कम करने में मदद करता है। यह एसर लैपटॉप इंटेल पेंटियम सिल्वर N5030 (Intel Pentium Silver N5030 ) प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें आपको 4GB DDR4 RAM और 1TB हार्ड ड्राइव मिलता है ताकि आप बिना किसी लैग के मल्टीटास्क कर सकें। यह 6.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है, जो कि काफी अच्छा है। प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज 10 होम और मल्टी-जेस्चर टचपैड बोनस पॉइंट प्रदान करते हैं।

Acer Extensa 15 की कीमत अमेजन पर 26,499 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है। इसे आप अमेजन से 1,247 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

Web Stories