500 रुपये से कम में खरीदें LED Solar Light, रात में होगी शानदार रोशिनी

25720

गर्मियों के मौसम में बिजली की ख़पत काफी हद तक बढ़ जाती है और ऐसे में बिजली का बिल भी ज़्यादा आने लगता है। ऐसे में अगर आपको बिना पैसा खर्च किये बिजली मिल जाए तो बात ही क्या हो।  इसके लिए बेहद आसान तरीका है की आप अपने घर में LED सोलर लाइट का इस्तेमाल करें, इससे आप अपने लाइटिंग में होने वाले खर्च को कम कर सकते हैं क्योंकि ये सोलर एनर्जी से चलती हैं। ये LED सोलर लाइट्स आपको कई बेहतरीन फीचर्स से साथ मिलती हैं जिसमें से एक ख़ास फीचर है की ये मोशन सेंसर के साथ आती हैं जिसका मतलब है कि आपके मूवमेंट पर ही ये ऑन-ऑफ होती हैं। आइए जानते हिन् इन किफ़ायती LED सोलर लाइट्स के बारें में। 

Qozweid LED Solar Light

इस लिस्ट में आपको सबसे पहले बताते हैं Qozweid ब्रांड LED सोलर लाइट में जो आपको राउंड शेप में मिल जाती है और इसे बनाने में हाई क्वालिटी एबीएस का इस्तेमाल हुआ है जो इसे मज़बूत और टिकाऊ भी बनाता है। यह LED सोलर लाइट आपको 3 मोड के ऑप्शंस यानि मानव शरीर प्रेरण मोड (तेज़ रोशनी तब चालू होती है जब कोई व्यक्ति गुजरता है और उसके बाद 20- 30 सेकंड बंद हो जाती है),दूसरा मानव शरीर प्रेरण + कम प्रकाश मोड (रात में हल्का कम तेज़, जब लोग पास करते हैं, तो कम रोशनी 20-30 सेकंड बाद ऑटोमैटिक बंद हो जाती है और तीसरा Low-light मोड (लाइट हमेशा कम रोशनी की स्थिति में रहती है)। यह लाइट आपको रिमोट कंट्रोल के साथ मिलती है जिससे आप ऑन-ऑफ के साथ-साथ कई और फीचर भी मिल जाते हैं। आप इस लाइट को  गेराज, गेट, बगीचे, पोर्च और एन्ट्री गेट पर लगा सकते हैं और इसके साथ ही यह वॉटर रेसिस्टेंट भी है। आपको ये मॉडल वाइट कलर में मिल जाएगा जिसकी ऑनलाइन कीमत आपको 498 रुपये की कीमत पर मिल जाएगी। यह भी पढ़ें: 10000 से कम में खरीदें ये बेस्ट Water Purifier, हर समये मिलेगा शुद्ध पानी

OnTech LED Solar Light

आप Ontech ब्रांड का सोलर लाइट मॉडल ‎gd-100 भी देख सकते हैं जो आपको हाई क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक और ग्लास से बना हुआ मिल जाएगा। यह आपको कॉम्पैक्ट साइज और वॉल मॉउंटिंग डिज़ाइन में मिल जाती है। यह मॉडल आपको वॉटर प्रूफ और मोशन सेंसर जैसे फीचर्स से लैस मिलता है जिसमें 2200mAh बिल्ट-इन बैटरी लगी हुई मिलती है और यह सोलर चार्जिंग के साथ-साथ  रिचार्जेबल और बदलने के ऑप्शन के साथ मिलती है। इसमें आप 4 साइड से अपग्रेड कर सकते हैं और इसमें आपको  3 अलग-अलग मोड भी मिल जाते हैं। यह LED सोलर लाइट गार्डन, फ्रंट डोर, बैक यार्ड, गेराज, ड्राइववे, डेक, मार्थ, पोर्च आदि के लिए पूरी तरह से फिट ऑप्शन साबित हो सकती है। आप इस मॉडल को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 300 रुपये की कीमत पर आसानी से ख़रीद सकते हैं। 

Nubilous LED Solar Light

Nubilous ब्रांड की सोलर लाइट मॉडल solar light भी एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है। यह मॉडल]आपको हाई-क्वालिटी एबीएस से बना हुआ मिलता है जो इसके टिकाऊ और मज़बूत बनाता है। इसके साथ ही यह हीट रेसिस्टेंट फीचर के साथ आती है जो भयंकर गर्मी में भी आपका साथ निभाती है। आप इस सोलर लाइट को 4-साइड अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही आपको इसमें 3 अलग-अलग मोड भी मिलते हैं जिनको आप अपनी जरूरत के हिसाब से यूज़ कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपके घर, गार्डन, फ्रंट डोर, बैक यार्ड, गैरेज के लिए पूरी तरह से फिट साबित हो सकता है। इसके अलावा आपको मोशन सेंसर की सुविधा भी मिलती है जिससे जब आप इसके पास से गुज़रते हैं तो यह ऑन हो जाती है और बाद में ऑटोमेटिकली ऑफ भी हो जाती है। इस 20 LED बल्ब वाली सोलर लाइट को आप ब्लैक कलर में ऑनलाइन 349 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं। 

Web Stories