इन किफ़ायती मिल्क फ्रॉथ मशीन से दें अपनी कॉफ़ी और मिल्क को उम्दा टेस्ट,कीमत सिर्फ 250 रुपये से शुरू

13545

अगर आप मार्किट या फिर कॉफ़ी शॉप्स की कॉफ़ी और मिल्क पीना पसंद करते हैं तो आपको अब अपने लिए एक मिल्क फ्रॉथ मशीन ख़रीद लेनी चाहिए जो सेकंड में आपकी ड्रिंक में फ्रॉथ बना कर देगी और आप सिर्फ मिल्क या कॉफ़ी में ही नहीं बल्कि और भी ड्रिंक्स में फ्रॉथ आसानी से बना सकते हैं। हम अपनी इस रिपोर्ट में आपके लिए कुछ बेहतरीन और टिकाऊ मिल्क फ्रॉथ मशीन के ऑप्शन लेकर आए है जो आपको पसंद आयेंगे क्योंकि ये आपको कई फीचर्स से लैस, हाई पॉवर और कॉम्पैक्ट साइज में मिल जाएंगे जो आपके किचन में आसानी से फिट भी हो जाएंगे। आपको इन प्रोडक्ट्स की बिल्ट क्वालिटी भी उम्दा मिल जाएगी और बात इनकी कीमत की करें तो ये आपको 1000 रुपये से कम कीमत में ऑनलाइन मिल जाएंगे।  

Best Milk Frother Machine Starts 250

1. InstaCuppa Milk Frother Machine

2. Ikea Milk Frother Machine

3. Cardex Milk Frother Machine

InstaCuppa मिल्क फ्रॉथर मशीन

इस लिस्ट में सबसे पहले आपको बतातें हैं InstaCuppa ब्रांड के मॉडल (MilkFrother) देख सकते हैं जो आपके लिए एक बेहतरीन  प्रोडक्ट साबित होगा। यह मॉडल आपको पोर्टेबल हैंडहेल्ड ऑप्शन में मिलेगा जिससे आप  फ्रोथड मिल्क और अगर आपको अपनी सुबह की कॉफ़ी में बहुत सारा फ्रोथ और फोम पसंद है तो भी यह मॉडल आपके बेहद काम आएगा। इसके साथ ही यह आपको 1 वॉट की पॉवर के साथ मिल जाता है। 

यह प्रोडक्ट बैटरी से चलता है ताकि आपको कॉर्ड की और सॉकेट ढूँढने की चिंता न करनी पड़े. दूध को गर्म करें, एस्प्रेसो मेकर को कप में डालें और उसे चालू कर दें. मिल्क फ़ोमर तुरंत ही दूध में क्रीमी फ्रोथ बनाना शुरू कर देगा और 15 से 20 सेकंड में, आपको क्रीमी फ्रोथ से भरा और कॉफ़ी लात्ते के लिए तैयार कप मिलता जाएगा। इसके साथ ही यह आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा जिसमें आपको पावरफुल मोटर लगी हुई मिलती है जो 19000 Rpm की स्पीड से चलती है। इसमें आपको अलग से पॉवर बटन भी मिलता है और चलते वक़्त ज़्यादा आवाज़ भी नहीं करता। इसके अलावा इसका डिज़ाइन एर्गोनॉमिक है जो सॉफ्ट टच वाले हैंडल के साथ मिलता है और आपको सीके साथ स्टेनलेस स्टील का स्टैंड भी मिल जाता है । फेस्टिव सेल में आपको इस मॉडल पर 33% की छूट मिल जाएगी और आप इसको ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 999 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Ikea मिल्क फ्रॉथर मशीन

आप Ikea ब्रांड का मॉडल (Ikea) भी देख सकते हैं जो आपके लिए टिकाऊ सौदा साबित हो सकता है। यह मॉडल आपको आपको एलॉय स्टील का बना हुआ मिल जाएगा जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं। इसके साथ ही यह आपको बेहद कॉम्पैक्ट और लाइट वेट में मिल जाएगा जिसको आप अपनी किचन में आसानी से स्टोर कर सकते हैं। 

यह मॉडल बैटरी से चलता है जइससे यह पोर्टेबल बनता है और इसे आसनी से कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। इससे आप हॉट मिल्क कॉफ़ी या किसी और भी ड्रिंक को फ्रॉथ कर सकते हैं और अपनी ड्रिंक का मज़ा उठा सकते हैं।  आपको इसे इस्तेमाल करने में कोई मुश्किल नहीं होगी बस 15-20 सेकंड में  आपको बढ़िया फ्रॉथ तैयार मिलता है। इस फेस्टिव सीजन में आपको इस प्रोडक्ट पर कई ऑफर्स और 75% की छूट भी मिल रही है। आपको यह मॉडल ब्लैक कलर में मिल जाएगा और सिकी ऑनलाइन कीमत 250 रुपये है। 

Cardex Milk Frother Machine

Cardex मिल्क फ्रॉथर मशीन

इस लिस्ट में आखिरी में आपको बताते हैं Cardex ब्रांड के मॉडल (HN3028) के बारें में, जो आपको एबीएस हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिल जायेगा और इसके ब्लेड्स आपको स्टेनलेस स्टील से बने हुए मिलेंगे जो इसमें जंग नहीं लगने देते। इसके अलावा यह प्रोडक्ट 20 वॉट की पॉवर से चलता है और मिनटों में आपके लिए फ्रॉथ तैयार करता है। 

यह बैटरी से चलता है जिससे आप जिम या एस्प्रेसो में फ्रॉथिंग या शेरबेट, दही, लस्सी या कोल्ड कॉफी या प्रोटीन शेक आसानी से बना सकते हैं। इसकी मदद से आप सिर्फ 20 से 30 सेकंड में अपनी मनपसंद ड्रिंक के लिए बढ़िए फ्रॉथ तैयार कर सकते हैं। यह कॉम्पैक्ट साइज में आता है और इसके एर्गोनॉमिक डिसगं के चलते इस हैंडल करना भी बेहद आसान है। अभी सेल में आपको इस प्रोडक्ट पर करीब 65% की छूट और कई बैंक ऑफर्स और इजी EMI के आप्शन भी मिल जाएंगे। आप इसको ग्रे कलर में  खरीद सकते हैं हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 279 रुपये है। 

Web Stories