500 से भी कम में आते हैं ये Multiplug sockets

16237

वर्क फ्रॉम होम हो या ऑफिस, चाहे आप ट्रेवल कर रहे हों Multiplug socket की मदद से आप मोबाइल, लैपटॉप, पावर बैंक, ईयर फ़ोन या किसी भी Electronic device को आसानी से एक साथ एक ही पॉइंट पर चार्ज कर सकते हैं। इन पोर्टेबल और लाइट वेट Multiplug को अपने साथ कैरी करना भी आसान है। wall mounted Electrical Board के एक ही socket में इन मल्टिपलग्स को लगाकर आप अपने कई डिवाइस एक साथ चार्ज कर सकते हैं। अगर आप भी इन multiplugs को देख रहे है तो हम आप के लिए कुछ सस्ते और बेहद अच्छे multiplugs की लिस्ट लेकर आये हैं । इसे भी पढ़ें :कार के लिए Best हैं ये Mobile Phone Holder, कीमत 1000 से भी कम

500 रुपये में बेस्ट Multiplugs

Wipro 4 way multiplug s (with 2 universal socket)

SKIN4GADGET MX 3 IN 1 MULTIPLUG

BRILLAR 3 +3 MULTIPLUG

GM 3012 3 PIN TRAVEL UNIVERSAL MULTIPLUG

eSYSTEM Multiplug Point 3+3 Universal Socket Adaptor

विप्रो 4 वे मल्टीप्लग (with 2 universal socket)

Wipro RangReja 4 way multiplugs आपको स्लीक डिज़ाइन के साथ 12.2 x 6 x 7 cm साइज और 125 gm weight में मिल जाएगा। यूनिवर्सल सॉकेट के हिसाब से design यह मल्टिप्लग दुनिया भर में उपयोग होने वाले सभी प्लग के साथ compatible है। इसमें मौजूद safety shut down technology high current की स्थिति में थर्मल ट्रिप सिस्टम को बंद करदेती है। फायर रेसिस्टेंट मेटीरियल से बने इस plug में child सेफ्टी शटर भी मौजूद है। 6 महीने की वारन्टी के साथ यह आप को अमेज़न पर 259 रुपये में मिल जाएगा । इसे भी पढ़ें :बनना चाहते हैं इंडियन आयडल, Singing Skills के लिए Karaoke Microphone हैं बेस्ट

सिंक4गैजेट एमएक्स 3 इन 1 मल्टीप्लग

8 X 7 X 6 cm साइज, 100 gm वजन में आने वाले SKIN4GADGET मल्टिप्लग की विशेषता यह है कि इसमें हर सॉकेट के लिए अलग -अलग switch दिए गए हैं। Iजिसमें कि इंडिकेटर लगा हुआ है यह आपके इलेक्ट्रिक बोर्ड पर ज्यादा जगह नहीं लेता। जिससे बोर्ड में अन्य switches को access करना आसान होता है। इसका compact साइज ट्रेवल फ्रेंडली भी है। इसमें आप मोबाइल, होम थिएटर एवं लैपटॉप को connect कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे ये multiplug हाई वोल्टेज वाले appliances के लिए नहीं है। इसकी ऑनलाइन कीमत 360 रुपये है। इसे भी पढ़ें :Wi-Fi Smart Switches से घर को बनाएं स्मार्ट, कहीं से भी नियंत्रित कर सकते हैं स्मार्ट होम डिवाइस

ब्रिल्लार 3 + 3 मल्टीप्लग

BRILLAR 3 +3 MULTIPLUG में 6 एम्पेयर के तीन 3- पिन सॉकेट लगे हैं और जिनके स्विच अलग -अलग है। High quality के मटीरियल से बना यह multiplug 250 watt तक का लोड ले सकता है। अतः ये light appliances के लिए एक परफेक्ट चॉइस है। इसमें फ्यूज प्रोटेक्शन, LED इंडिकेटर जैसे फीचर मिल जाते हैं।। इसका साइज 19.05 X 2.54X13.97 cm और वजन 214 gm है। इसका ऑनलाइन प्राइस 249 रुपये है।

जीएम 3012 थ्री पिन ट्रैवल यूनिवर्सल मल्टीप्लग

GM 3012 3- Pin Multiplug, Electrical output को संशोधित करता है लेकिन वोल्टेज को नहीं बदलता है और 110-240 V के यूनिवर्सल वोल्टेज पर संचालित होता है। इसमें आपको पावर इंडिकेटर के साथ Pen/Lock स्विच, इनबिल्ट surge protector और चाइल्ड सेफ्टी शटर भी मौजूद है। मात्र 30 ग्राम वजन के इस पोर्टेबल मल्टिप्लग पर आपको एक साल की वारंटी मिल जाती है। इसकी ऑनलाइन कीमत 235 रुपये है।

best-multiplug-under-rs-500
Wipro 4 way Multiplug

ईसिस्टम मल्टीप्लग प्वांट 3+3 यूनिवर्सल सॉकेट अडाप्टर

eSYSTEM Multiplug में आपको तीन 3- Pin socket मिलते हैं। जिसमें तीनों sockets के लिए LED इंडिकेटर लगे हुए तीन अलग स्विच दिए गए हैं। तीनो सॉकेट्स के बीच में पर्याप्त जगह दी गयी है जिससे बिना किसी जटिलता के तीनो में एक साथ plug -in किया जा सके। इसमें आपको Fuse प्रोटेक्शन मिल जाता है जो कि सभी लाइट load appliances के साथ compatible है। यह ऑनलाइन 299 रुपये में आपको अमेज़न पर मिल जायेगा।

Web Stories