32 inch Smart tv पर मिल रहे जबरदस्त ऑफर्स, जानें कीमत और फीचर्स

12889

अभी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 (Amazon Great Indian Festival 2021) की सेल चल रही है। अगर आप टीवी खरीदना चाह रहे हैं, तो शानदार डील और ऑफर्स मौजूद हैं। इस समय सेल के दौरान आपको सैमसंग, वनप्लस, शाओमी आदि के टीवी पर अच्छे ऑफर्स मिल मिल जाएंगे। अगर आप 32 इंच का टीवी (32 inch smart tv) खरीदना चाहते हैं, तो इसे सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं 32 inch smart tv पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

Samsung UA32T4340AKXXL (कीमत 17,490 रु)

दक्षिण कोरियाई कंपनी की वंडरटेनमेंट सीरीज का हिस्सा सैमसंग UA32T4340AKXXL में एचडी (1,366×768 पिक्सल) रिजॉल्यूशन है। यह स्मार्ट टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। डिस्प्ले को 20W स्पीकर के साथ जोड़ा गया है, जो डॉल्बी डिजिटल प्लस ऑडियो के साथ आते हैं। टीवी के अन्य स्मार्ट फीचर्स में स्क्रीन शेयर और म्यूजिक सिस्टम शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए यूजर्स को दो एचडीएमआई पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट मिलेगा। अमेजन पर सेल के दौरान इस टीवी को 17,490 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसकी एमआरपी 19,990 रुपये है।

OnePlus Y Series (32Y1) (कीमत 15,999 रु)

OnePlus 32Y1 में HD (1,366×768 पिक्सल) डिस्प्ले है और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें 20W के स्पीकर्स हैं, जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आते हैं। आपको वनप्लस कनेक्ट, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट और ऑक्सीजनप्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एंड्रॉयड टीवी 9.0 पर चलता है। इसमें एचडीएमआई के साथ-साथ यूएसबी के दो पोर्ट हैं। अभी अमेजन पर यह टीवी 15,990 रुपये में मिल रही है। इसकी एमआरपी 19,990 रुपये है।

Mi TV 4A ( कीमत 15,499 रु)

Mi TV 4A एक Android स्मार्ट टीवी है, जिसमें 60Hz की रिफ्रेश रेट के साथ HD (1,366×768 पिक्सल) डिस्प्ले है। टीवी में DTS-HD साउंड के साथ 20W स्टीरियो स्पीकर हैं। यह बेजल-लेस डिजाइन के साथ आता है। स्मार्ट टीवी के फीचर्स में गूगल असिस्टेंट, गूगल प्ले एक्सेस, इनबिल्ट क्रोमकास्ट, मी क्विक वेक अंडर 5 सेकेंड्स और किड्स मोड विद पैरेंटल लॉक शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए यूजर्स को तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी स्लॉट और ब्लूटूथ v4.1 मिलते हैं। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2021 के दौरान इसे 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी एमआरपी 19,990 रुपये है।

Mi TV 4A Pro (कीमत 14,999 रु)

Mi TV 4A Pro टीवी में एचडी (1,366×768 पिक्सल) पैनल है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है। टीवी में डीटीएस-एचडी साउंड के साथ 20W स्पीकर की सुविधा है। यह एंड्रॉयड टीवी 9.0 पैचवॉल 3.0 इंटरफेस के साथ चलता है। इसमें इनबिल्ट वाई-फाई के साथ-साथ गूगल असिस्टेंट सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी हैं। इस स्मार्ट टीवी मेंआपको क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलता है, जिसे 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है। टीवी में तीन एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट हैं। इस टीवी की कीमत फिलहाल 14,999 रुपये है। इसकी एमआरपी रु. 19,990 है।

Onida Fire TV 32HIF1 (कीमत 15,999 रु)

ओनिडा फायर टीवी 32HIF1 एक एचडी (1,366×768 पिक्सल) टीवी है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डॉल्बी डिजिटल प्लस और डीटीएस ट्रूसराउंड तकनीकों के साथ 20W के स्पीकर हैं। स्मार्ट टीवी सुविधाओं में डुअल बैंड वाई-फाई, इनबिल्ट फायर टीवी ओएस और एलेक्सा के साथ वॉयस रिमोट शामिल हैं। आपको तीन एचडीएमआई पोर्ट और एक यूएसबी स्लॉट मिलता है। फिलहाल इस स्मार्ट टीवी की कीमत अमेजन पर 15,999 रुपये है। इसकी एमआरपी 19,990 रुपये है।

Web Stories