आपकी कार के लिए ये हैं खास पोर्टेबल मिनी फ्रिज, सफ़र बनेगा कूल

5592

अब जैसे-जैसे सब चीज़े अनलॉक हो रही हैं तो लोगो में बाहर घूमने के लिए भी निकालेंगे। ऐसे में जिन लोगो को लॉन्ग-ड्राइव या रोड-ट्रिप पर जाना पसंद है वो भी अपना सामान बांध कर निकल पड़ेंगे। लेकिन आप में से कोई भी ऐसा इंसान नहीं होगा जिसको रोड-ट्रिप के दौरान ठंडी ड्रिंक्स पीना का मन ना किया हो और आपको रास्ते में कुछ भी ना मिला हो। ऐसे में कार में एक मिनी रेफ्रिजरेटर होता तो मज़ा आ जाता। तो इस भयंकर गर्मी के मौसम में अगर आप भी रोड-ट्रिप या लॉन्ग-ड्राइव प्लान कर रहे है तो आपको हमारी ये रिपोर्ट जरूर पढ़नी चाहिए। हम आपको इस रिपोर्ट में कुछ खास पोर्टेबल कार मिनी रेफ्रिजेटर के बारे में बता रहे हैं जो आपकी कार में आसानी से फिट हो जाएगा और इस मौसम में आपकी ड्राइव्स को और मज़ेदार भी बनाएगा। 

Best Portable Car Mini Refrigerator

1. Tropicool पोर्टेबल कार मिनी रेफ्रीजिरेटर 

2. Globalurja पोर्टेबल कार मिनी रेफ्रीजिरेटर 

3. Amoq पोर्टेबल कार मिनी रेफ्रीजिरेटर 

Tropicool पोर्टेबल कार मिनी रेफ्रीजिरेटर 

आप Tropicool कंपनी का ‎PC-05 मॉडल देख सकते है जो 5 लीटर की क्षमता के साथ आता है और इसका टेम्परेचर 3 डिग्री से 60 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। यह पोर्टेबल मिनी रेफ्रीजिरेटर दिखने में स्लीक और कॉम्पैक्ट है जिसे आप अपनी कार में कही रख सकते है। इसमें आप 500 ml तक की कोई ड्रिंक या पानी की बोतल आराम से रख सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें फ्रेश फ्रूट, डेयरी प्रोडक्ट या बच्चे का खाने और दवाई भी रख सकते है। यह मॉडल मैगनेटिक डोर के साथ आता है और  बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इसको 1-2 घंटे चार्ज कर सकते हैं। इस पोर्टेबल मिनी रेफ्रीजिरेटर को आप घर,ऑफिस, कार, जिम में भी रख सकते है। यह प्रोडक्ट आपको वाइट और ब्लू कलर में मिलेगा जिसकी कीमत 4,204 रुपये है। कम्पनी इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Globalurja पोर्टेबल कार मिनी रेफ्रीजिरेटर 

आप अगर किफायती और टिकाऊ पोर्टेबल कार मिनी रेफ्रीजिरेटर लेने की सोच रहे है तो Globalurja का मॉडल (‎DC 48-30) देख सकते है। यह मॉडल 4 लीटर की कैपेसिटी (कूलिंग और वार्मिंग )के साथ आता है जिसमें 4 कैन आसानी से फिट हो सकते हैं। इसके अलावा 250 ml की 6 बोतलें इसमें रख सकते है और इसके साथ-साथ इसमें आप 2 से 3 लंच बॉक्स (वार्मिंग के लिए) लिए भी रख सकते है। यह आपकी फॅमिली ट्रिप के लिए एक परफेक्ट प्रोडक्ट साबित हो सकता है क्योंकि इसका साइज कॉम्पैक्ट है और आप इसे अपने ऑफिस ,कार या घर में कही भी रख कर इस्तेमाल कर सकते है। यह एनवायरनमेंट फ्रेंडली मॉडल जो आपकी बिजली भी कम इस्तेमाल करता है। यह चलते वक़्त बिलकुल भी आवाज़ नही करता, जिससे आप बिलकुल भी डिस्टर्ब नही होते। Globalurja का यह पोर्टेबल कार मिनी रेफ्रीजिरेटर आपको पिंक, वाइट और ब्लू कलर में मिलेगा। इसकी कीमत 2,249 रुपये है जिस पर कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी।

Amoq पोर्टेबल कार मिनी रेफ्रीजिरेटर

आप Amoq का मॉडल ‎(Amoq6p5x0e7ic27972) देख सकते है जो आपको 4 लीटर की क्षमता के साथ मिलेगा। यह मॉडल आपको कूलिंग और हीटिंग दोनों ऑप्शन में मिलेगा। इसका डिज़ाइन एर्गोनॉमिक है जिसकी वजह से यह मॉडल कॉम्पैक्ट और स्लीक लगता है। यह ABS+plastic से बना है जो इसे मज़बूत बनाता है इसके साथ-साथ यह एनवायरनमेंट फ्रेंडली भी है और आपकी बजली भी कम इस्तेमाल करता है। कंपनी इसको सिर्फ कार में इस्तेमाल करने का ऑप्शन देती है जिसके चलते आप इसमें 330 ml की 6 कैन रख सकते हैं और इसके साथ आपको 420 ml की पानी की बोतल, बच्चो के लिए चॉकेलट और बड़े-बुजुर्ग के लिए दवाई भी इसमें स्टोर कर सकते हैं।  इसमें आपको दो अलग पार्टीशन की सुविधा भी मिलती है। यह आपको पॉवरफुल कूलिंग देता है और चलते वक़्त यह बिल्कुल भी आवाज़ नही करता। Amoq का यह मॉडल आपको 5,799 रुपये में ऑफलाइन या ऑनलाइन भी मिल जाएगा।  

Web Stories