ये बेहतरीन रॉकिंग चेयर देंगी आपके घर को क्लासी लुक, कीमत भी आपके बजट में

14686

हर घर में एक ऐसा कॉर्नर होता है जहां उस घर के लोग बैठ कर रिलैक्स करते हैं और उस कॉर्नर के लिए लोग ख़ास सीटिंग अरेंजमेंट भी करते हैं। हमारी इस रिपोर्ट में आपको उसी कॉर्नर के लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शंस बता रहें हैं,जिन्हें आप ऑनलाइन आसानी से ख़रीद सकते हैं। हम आपको रॉकिंग चेयर के कुछ ऑप्शंस बता रहें हैं,जिसमें आपको कम्फर्ट के साथ-साथ ट्रेंडी लुक भी मिल जाएंगे। इन रॉकिंग चेयर की बिल्ट क्वालिटी लाजवाब है और ये आपके बाकि फर्नीचर के साथ मेल भी खा जाएगी। आप चाहें तो इन्हें घर के साथ-साथ ऑफिस में भी रख सकते हैं और बात करें इनकी कीमत कि तो ये आराम से आपके बजट में फिट हो जाएगी। 

Best Rocking Chair Under 20000

1. New Bharat Handicraft Rocking Chair

2. Wooden Luxury Handicraft Rocking Chair

3. Star Crafts Rocking Chair

New Bharat Handicraft रॉकिंग चेयर

आपको सबसे पहले बताते हैं New Bharat Handicraft के मॉडल (AQ=11) के बारें में, जो आपको 67 x 87 x 150 सेंटीमीटर के साइज और 40 किलो के वेट के साथ मिल जाएगी। यह मॉडल आपको हाई क्वालिटी सीज़न्ड वुड और रॉट आयरन से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है।

बात इस मॉडल के डिज़ाइन की करें तो यह आपको एर्गोनोमिक डिज़ाइन के साथ मिलता है,जो आपको बेहतर कम्फर्ट और आराम देता है। इसके साथ ही आपको बैकरेस्ट, आर्मरेस्ट और कुशन सीट मिलती है। इसको आप अपने लिविंग एरिया,डाइनिंग एरिया या फिर बालकनी में भी रख सकते हैं। यह कैज़ुअल सीटिंग के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है और इस पर बच्चे और बड़े दोनों ही बेहद आराम से बैठ कर रेस्ट कर सकते हैं। यह मॉडल आप ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 15,199 रुपये है। 

Wooden Luxury Handicraft रॉकिंग चेयर

अब आपको बताते हैं Wooden Luxury Handicraft ब्रांड के बारें में,जिसका मॉडल (wc-04) आपकी पसंद बन सकता है। यह प्रोडक्ट आपको 147 x 72 x 99 सेंटीमीटर के साइज और 50 किलो के वेट में मिल जाएगा। 

यह मॉडल आपको इंजीनियर्ड वुड से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है जिससे यह सालों चलती है। इसके साथ ही इसका एर्गोनोमिक डिज़ाइन आपकी बॉडी को सूट करता है,जिससे आपको परफेक्ट कम्फर्ट मिलता है। आप इस प्रोडक्ट को डाइनिंग रूम, बालकनी, गार्डन या किसी आउटडोर जगह पर भी रख सकते हैं। इसके अलावा यह मॉडल आपको बैकरेस्ट और आर्मरेस्ट के साथ भी मिलता है और इसका डिज़ाइन मॉडर्न है जो आपके किसी भी फर्नीचर के साथ मेल खा सकता है। आप इस प्रोडक्ट को क्रीम कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 15,999 रुपये है।

Star Crafts रॉकिंग चेयर

आखिरी में बात करते हैं Star Crafts के मॉडल ( Rocking Chair) के बारें में,जो आपको 100 x 60 x 60 सेंटीमीटर के साइज और 30 किलो के वेट में मिलता है जो इसको आपकी पसंद बनाने के लिए काफी है। 

यह प्रोडक्ट आपको रोज़वुड से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और ख़ूबसूरत भी बनाता है। इसके अलावा यह सिंगल सीटर रोकिंग चेयर है जो करीब 200 किलो तक का वजन उठा सकती है और इसका एर्गोनोमिक डिज़ाइन आपको बेहतर कम्फर्ट देता है जिससे आप देर तक इस पर बैठ कर आराम कर सकते हैं। आप इस मॉडल को डाइनिंग रूम, बालकनी, गार्डन या किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको इसमें बैकरेस्ट और आर्मरेस्ट की सुविधा भी मिल जाएगी और साथ ही यह आपके घर की शोभा भी बढ़ाएगी। आप इस मॉडल को सीवे क्रीम में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 15,999 रुपये है। 

Web Stories