इस सर्दी घर ले आयें ये ख़ास रूम हीटर, कमरा होगा जल्दी गर्म

14438

आप इस सर्दी के मौसम के लिए रूम हीटर लेने की सोच रहें हैं,तो इस साल आप हैलोजन रूम हीटर ले सकते हैं जो आपको कई सारे फीचर्स के साथ मिलते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ख़ास हैलोजन रूम हीटर के ऑप्शन बता रहें हैं,जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं।  ये रूम हीटर आपको कॉम्पैक्ट और लाइट वेट के साथ-साथ पॉवरफुल वाट के ऑप्शन में मिल जाएंगे। ये रूम हीटर आपके छोटे और मीडियम साइज रूम के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं और साथ ही ये आपको ड्यूल सेफ्टी फीचर से लैस मिल जाएंगे। बात इनकी कीमत कि करें तो ये आपको 2000 रुपये से कम कीमत में ऑनलाइन मिल जाएंगे। 

Best Halogen Room Heater Under 2000

1. Candes Halogen Room Heater

2. Usha Halogen Room Heater

3. Bajaj Halogen Room Heater

Candes हैलोजन रूम हीटर

अगर आप बेहतर क्वालिटी का रूम हीटर लेना चाहतें हैं तो Candes ब्रांड का (‎ Infra) मॉडल देख सकते हैं। यह आपको 1200 वाट की पॉवर के साथ मिलता है जिसका साइज ‎33 x 11 x 61 सेंटीमीटर है और यह काफी लाइट वेट भी है।

यह रूम हीटर आपको छोटे कमरे में उपयोग के लिए बेस्ट ऑप्शन है और यह आपको तीन रोड के साथ मिलता है,जिसमें आपको हीट सेटिंग (400W / 800W / 1200W) की सुविधा के साथ आता है जिसे आप अनुसार इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसके  साथ ही यह आपको कई सेफ्टी फीचर्स से भी लैस मिलता है और यह चलते वक़्त बिलकुल भी आवाज़ नहीं करता। इसकी बॉडी आपको एबीएस से बनी हुई मिलेगी जो इसको टिकाऊ बनाती है और साथ ही आपको ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन भी मिलती है। इसके पोर्टेबल साइज के वजह से आप इसे कहीं ही आसानी से फिट का सकते हैं। आप इस प्रोडक्ट को ड्यूल कलर वाइट एंड ग्रे कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,699 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है। 

Usha हैलोजन रूम हीटर

अब बायत करते हैं Usha ब्रांड के मॉडल (QH 3002) भी आप देख सकते हैं। यह मॉडल आपको कम बिजली का इस्तेमाल करके बेहतरीन हीटिंग देता है। इसके साथ ही यह मॉडल आपकोतीन रॉड्स और दो पॉवर मोड्स के साथ मिल जाएगा जिसमें आपको 400 और 800 वाट के ऑप्शन मिल जाएगा।   

यह कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में आता है जो आपके स्माल और मीडियम साइज रूम के लिए बेस्ट फिट बन सकता है। इसके साथ ही आपकी सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट सेफ्टी ग्रिल और सेफ्टी टिप ओवर प्रोटेक्शन भी आपको मिल जाएंगे। इसमें आपको लेटेस्ट लाइट टेक्नोलॉजी मिलती है जो फ़ास्ट,एफ्फिसिएंट और एनर्जी सेविंग हीटिंग करता है। इसे कॉम्पैक्ट और लाइट वेट के चलते आप इसे कहीं भी आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं और कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। इस मॉडल को ग्रे कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,190 रुपये है और कंपनी आपको 1साल की वारंटी भी दे रही है।  

Bajaj Room Heater

Bajaj हैलोजन रूम हीटर

आप Bajaj ब्रांड के मॉडल (Majesty RHX 3 New) भी देख सकते हैं,जो आपके लिए फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है। यह प्रोडक्ट आपको 1200 वॉट की पॉवर के साथ मिलता है। इसमें आपको 3 रॉड्स लगे हुए मिलते हैं जो जिसमें आपको 3 हीट सेटिंग 400 वॉट, 800 वॉट और 1200 वॉट के ऑप्शन मिल जाएंगे। 

यह आपको कॉम्पैक्ट और लाइट वेट के साथ  मिलता है, जिसे आप कहीं भी आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं और इसके साथ ही यह आपके छोटे और मीडियम साइज रूम के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है। इसमें आपको ड्यूल सेफ्टी फीचर मिलते हैं जो आपको बेहतर सुरक्षा देते हैं और यह चलते हुए आवाज़ भी नहीं करता। आप इस प्रोडक्ट को ड्यूल कलर सिल्वर और वाइट में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,760 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है।

Web Stories