ये हैं बेस्ट Side by Side Refrigerator यानी बड़ी फैमिली का बड़ा फ्रिज, जानें कीमत और फीचर्स

4719

जब गर्मी बढ़ने लगती है, तो रेफ्रिजरेटर (Refrigerator) हमारे सबसे अच्छे दोस्त होते हैं। भारत में कई ऐसे प्रदेश हैं, जहां हमेशा गर्मी होती है। ऐसे में अपने फूड आइटम्स को ताजा रखना एक कठिन काम हो जाता है। इसलिए आजकल साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर (Side by Side Refrigerator) को लोग ज्यादा पसंद करने लगे हैं। इसमें इतना स्पेस होता है कि आप आराम में चीजों को रख सकते हैं।

साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें फूड को फ्रेश रखने के लिए ज्यादा स्थान मिलता है। इस तरह की फ्रिज में एक्सटर्नल वाटर डिस्पेंसर (external water dispenser), परफॉर्मेंस में फ्लैक्सिबिलिटी, पावरफुल कंप्रेसर (powerful compressors), ज्यादा वारंटी और एनर्जी सेविंग जैसे फीचर्स होते हैं। हालांकि ये साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर महंगे होते हैं, लेकिन अच्छी चीजों के लिए आपको कीमत चुकानी होती है। आइए जानते हैं भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ अच्छे साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर (Side by Side Refrigerator) के बारे में…

भारत में बेस्ट Side by Side Refrigerator

अगर आप साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर खरीदना चाहते हैं, तो इस कैटेगरी में तमाम कंपनियों के रेफ्रिजरेटर मौजूद हैं। आप चाहें, तो Haier, LG, Samsung, BPL, Panasonic और Bosch जैसी कंपनियों के रेफ्रिजरेटर खरीद सकते हैं।

  1. LG 687L Frost-free Side-by-Side Refrigerator
  2. Samsung 700 L with Inverter Side-by-Side Refrigerator
  3. Haier 565 L Inverter Side-by-Side Door Refrigerator

LG 687L फ्रॉस्ट-फ्री साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर

आप एक ऐसे रेफ्रिजरेटर की तलाश में हैं, जो स्टाइल, परफॉर्मेंस के साथ आकर्षक भी दिखता हो, तो आपके लिए एलजी का LG 687L Frost-free Side-by-Side Refrigerator (GC-B247SLUV.APZQEBN) एक विकल्प हो सकता है। इसका प्लैटिनम-सिल्वर मॉडल (platinum-silver model) भारत में उपलब्ध बेस्ट साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर में से एक है। इसके फीचर्स की बात करें, तो यह 687L क्षमता से लैस है, जो इसे बड़े परिवारों के लिए आदर्श विकल्प बनाता है।

एनर्जी सेविंग के लिए इसमें inverter linear compressor का इस्तेमाल किया गया है और बेहतर कूलिंग के लिए मल्टीपल वेंट्स दिए गए हैं। यह Smart diagnosis फीचर से लैस है। साथ ही, इसमें आपको मल्टीपल डिजिटल सेंसर मिलते हैं। परफॉर्मेंस के हिसाब से देखें, तो इसका inverter linear compressor 51 प्रतिशत तक ऊर्जा की बचत करता है और यह अन्य इनवर्टर कंप्रेसर की तुलना में 25 प्रतिशत तक कम शोर करता है।

यह 5-स्टेप एंटी-बैक्टीरियल डियोडोराइजेशन (anti-bacterial deodorisation) फीचर से लैस है, जो 99.9% तक बैक्टीरिया को खत्म करता है और रेफ्रिजरेटर के अंदर पूरी तरह से दुर्गंध को दूर कर देता है। इसमें कई कूलिंग वेंट्स हैं, जो बेहतर कूलिंग प्रदान करते हैं। एलजी के इस स्मार्ट रेफ्रिजरेटर को मोबाइल ऐप SmartThinQ के माध्यम से भी कंट्रोल कर सकते हैं।

कीमत और वारंटी

अमेजन पर एलजी के इस साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर की कीमत अभी 86,990 रुपये है। आप इसे 4,095 रुपये प्रतिमाह की EMI पर भी भी घर ला सकते हैं। कंपनी इस प्रोडक्ट पर एक साल की वारंट ऑफर करती है।

सैमसंग 700 L इनवर्टर साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर

Samsung (सैमसंग) का यह साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर ((RS72R50112C/TL, Black) स्पेस मैक्स तकनीक (Space Max Technology) और 700 L की क्षमता के साथ आता है, जो इसे बड़े परिवार के लिए एक आदर्श रेफ्रिजरेटर बनाता है। इसमें आपको अपने फूड आइटम्स को रखने के लिए काफी स्पेस मिल जाती है। यह एनर्जी सेविंग और परफॉर्मेंस के मामले में भी बेहतर है। यह स्टाइलिस रेफ्रिजरेटर न सिर्फ बेहतर कूलिंग प्रदान करता है, बल्कि इसका ऑटो डिफ्रॉस्ट फंक्शन (auto defrost function) बर्फ को जमने से रोकता है।

यह डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी से लैस है, जो कूलिंग की डिमांड के हिसाब से कंप्रेसर की गति को एडजस्ट कर देता है। यह शोर भी कम करता है। ऑल-राउंड कूलिंग फीचर एनर्जी की सेविंग करता है और हर कोने को समान रूप से ठंडा करने में सक्षम बनाता है। प्रत्येक शेल्फ पर कई वेंट एयर फ्लो को बनाए रखने में मदद करते हैं।

पावर कूल फीचर फ्रिज के अंदर रखे खाने और कोल्ड ड्रिंक्स की ताजगी को बरकरार रखता है। यह फीचर फूड को 31% तेजी से ठंडा करता है, जबकि पावर फ्रिज फीचर बर्फ को 31% तेज से बनाता है। दूर्गंध को दूर करने के लिए डिओडोराइजिंग फिल्टर के साथ आता है। इनबिल्ट फाइबर डिओडोराइजिंग फिल्टर गंध को खत्म करता है, क्योंकि हवा सक्रिय कार्बन फिल्टर से गुजरती है।

कीमत और वारंटी

Samsung 700 L Inverter Side-by-Side Refrigerator ऑनलाइन 89,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसे 4,236 रुपये मासिक EMI पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी प्रोडक्ट पर 1साल की वारंटी देती है।

हायर 565 L इनवर्टर साइड-बाय-साइड डोर रेफ्रिजरेटर

Haier 565 L Inverter Side-by-Side Door Refrigerator

अगर फैमिली बड़ी है, तो Haier 565 L Inverter Side-by-Side Door Refrigerator (HRF-619SS, Silver) रेफ्रिजरेटर भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसका स्मार्ट डिजाइन सुविधाजनक है। यह ट्विन इनवर्टर तकनीक (Twin Inverter Technology) के साथ आता है, जो बिजली की बचत करता है। यह 565 लीटर की क्षमता से लैस है, जो इसे बड़े परिवारों के लिए आदर्श बनाता है।

ट्विन इनवर्टर तकनीक का लाभ यह है कि इसमें पंखे का मोटर और कंप्रेसर अलग-अलग गति से चलते हैं। इसलिए वोल्टेज का कम उतार-चढ़ाव, कम शोर और ऊर्जा की बचत होती है। इसमें स्मार्ट हॉलिडे फंक्शन एक खास फीचर है। जब आप घर पर नहीं होते हैं, तो यह अंदर के तापमान रेंज को स्थिर बनाए रखने में मदद करता है और आपका भोजन ताजा रहता है। यह सुपर कूल और सुपर फ्रिज जैसी तकनीक से लैस है। इनकी मदद से तेजी से ठंडा किया जा सकता है। रेफ्रिजरेटर में स्मार्ट सेंसर हैं, जो कंप्रेसर के परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाते हैं। यह बेहद कम शोर करता है।

कीमत और वारंटी

इसकी ऑनलाइन कीमत अभी 54,980 रुपये है। अमेजन से 2,588 रुपये प्रतिमाह की EMI पर भी घर ला सकते हैं। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है।

Web Stories