अब वेब सीरीज़ का मज़ा होगा दुगना, 30000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले ये खास Smart TV

6983

घर पर रहते हुए और दिन-रात ऑफिस और घर का काम करते हुए लोग इतने बोर हो चुके हैं की दिन में एक वक़्त ऐसा भी आता है की हर कोई चाहता है कि कुछ देर उन्हें आराम मिले और वो अपनी लाइफ को थोड़ा एन्जॉय कर सकें। बाहर घूमना अभी सबके लिए मुमकिन नहीं है, लेकिन घर पर बैठे एंटरटेनमेंट लेना तो हर किसी के बस में हैं। आए दिन OTT प्लेटफॉर्म्स पर नई वेब सीरीज या फिल्म्स रिलीज़ होती ही रहती हैं और थिएटर न जा सकने की वजह से अब लोग घरों पर ही फिल्म देखने पर मज़बूर हैं। ऐसे में अगर आपके पास बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी हो तो फिल्म या सीरीज देखने का मज़ा दुगना हो जाता है। इसलिए हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में 43 इंच के बेस्ट स्मार्ट टीवी के कुछ ऑप्शंस बताने जा रहें हैं, जिससे घर बैठे आप थिएटर जैसा मज़ा ले पाएंगे और वो भी अपनी सहूलियत के हिसाब से।

Best 43 inches Smart TV Under 30000

  1. OnePlus 43 inches Smart Tv
  2. MI 43 inches Smart TV
  3. Philips 43 inches Smart Tv

OnePlus 43 इंच स्मार्ट टीवी (कीमत 26,999 रुपये)

इस ससेगमेंट में सबसे पहला नाम Oneplus का आता है। OnePlus के मॉडल (43Y1) 43 इंच साइज का है जिसमें आपको फुल HD (1920×1080) Resoultion मिलेगा और इसका Refresh Rate: 60 hertz है। कनेक्टिविटी के मामले में आपको इसमें 2 HDMI पोर्ट जिसमें आप सेट टॉप बॉक्स, Blu Ray प्लेयर, गेमिंग कंसोल आराम से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको 2 USB पोर्ट भी मिलते हैं जिसमें आप हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं

साउंड की बात करें तो इसमें आपको 20 वॉट आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो की सुविधा मिलेगी जिससे आपको कमाल का साउंड मिलेगा। यह टीवी Android 9.0 पर चलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें OnePlus कनेक्ट, Google असिस्टेंट, प्ले स्टोर, Chromecast जैसे फीचर्स दिए गए हैं, इतना ही नहीं इस टीवी में Netflix, YouTube, Prime Video, कंटेंट कैलेंडर और साथ ही OxygenPlay जैसे एप्स भी मिलते हैं।

इस स्मार्ट टीवी में लगा एलईडी पैनल आपको रिच कलर्स और कंट्रास्ट देता है जिसे वीडियो और फ़ोटो देखते समय आपको मज़ा आएगा। डिजाइन के मामले में यह काफी स्लीक है। आप इस टीवी को स्टैंड के अलावा वाल पर हैंग भी कर सकते हैं। इसके रिमोट कण्ट्रोल में आपको अलग से OTT प्लेटफार्म के बटन मिल जाएगा, जो आपको इन एप्स तक इजी एक्सेस देते हैं। यह 2020 मॉडल आपको ब्लैक कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 26,999 रुपये है और कंपनी इस मॉडल पर आपको 1 साल प्रोडक्ट पर और 2 साल पैनल पर वारंटी दे रही है।

MI 43 इंच स्मार्ट टीवी (कीमत 27,999 रुपये)

इस लिस्ट में दूसरा नाम MI Smart tv का आता है , तो अगर आपको इस कंपनी के प्रोडक्ट पसंद हैं तो आप इसका मॉडल ‎(L43M6-EI) देख सकते हैं , यह 4A होरिज़न एडिशन है जो आपको 43 इंच के साइज में मिलेगा। बात इसके रेसोल्यूशन की करें तो इसमें आपको फुल HD (1920×1080) जिसका रिफ्रेश रेट: 60 hertz है। कनेक्टिविटी के मामले में भी यह टीवी किसी ओर ब्रांड से कम नहीं हैं, इसमें आपको 3 HDMI पोर्ट मिलते हैं जिसमें आप अपना सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए आपको इसमें 2 USB पोर्ट मिलतें हैं।

साउंड की बात करें तो इसमें आपको 20 वॉट आउटपुट वाला स्टीरियो स्पीकर जिसमें आपको DTS-HD साउंड की सुविधा मिलती है। यह टीवी Android 9.0 पर चलता हैऔर इसके स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें Google असिस्टेंट, प्ले स्टोर, Chromecast जैसे फीचर्स दिए गए हैं, इतना ही नहीं इस स्मार्ट टीवी में आपको Netflix, Disney Hotstar, Prime Video, Youtube जैसे एप्स भी मिलते हैं।

इस स्मार्ट टीवी का Bezel-less डिजाइन और एलईडी पैनल आपको ब्राइट कलर्स और बेहतर पिक्चर क्वालिटी देते हैं ,जिससे वीडियो और फ़ोटो देखते समय आपको मज़ा आएगा। यह डिजाइन के मामले में यह काफी स्लीक और कॉम्पैक्ट है। आप इस टीवी को स्टैंड के अलावा वॉल पर हैंग भी कर सकते हैं। इसके रिमोट कण्ट्रोल पर आपको OTT प्लेटफार्म के बटन अलग से मिल जाएगा, जो आपको इन एप्स तक इजी एक्सेस देते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 27,999 रुपये है और कपंनी इस मॉडल पर आपको 1 साल प्रोडक्ट पर और 1 साल पैनल पर वारंटी ऑफर कर रही है।

Philips Full HD LED Smart TV

Philips 43 इंच स्मार्ट टीवी (कीमत 28,990 रुपये)

इस बजट में तीसरे नंबर पर है Philips, आप इस कंपनी का मॉडल ‎(43PFT6815/94) देख सकते है जो शायद आपकी पसंद बन सकता है। यह मॉडल आपको 43 इंच के डिस्प्ले साइज के साथ मिलता है जिसका रेसोलुशन फुल HD LED (1920 x 1080) है और इसका रिफ्रेश रेट 50 hertz है। साउंड की बात करें तो यह मॉडल आपको 16 वॉट आउटपुट की पॉवर के साथ 5 बैंड इक्वलाइज़र साथ आता है, जिसमें आपको ऑटो वॉल्यूम लेवलर, क्लियर साउंड, डायनामिक बेस एन्हांसमेंट, क्लियर डायलॉग, नाइट मोड, ऑटो वॉल्यूम लेवलर, डायनामिक सराउंड जैसे कई बेहतरीन साउंड फीचर्स मिलते हैं जो आपके टीवी देखने के एक्सपीरियंस को और बेहतरीन बनाते हैं। कनेक्टिविटी के मामले में इस स्मार्ट टीवी में आपको 3 HDMI पोर्ट मिलतें हैं जिसमें आप आसानी से अपना सेट टॉप बॉक्स, Blu Ray प्लेयर, गेमिंग कंसोल कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 1 USB पोर्ट अलग से मिलता है।

इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बिल्ट-इन Wi-Fi, SAPHI OS, Miracast, USB रिकॉर्डिंग, ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट | एनर्जी सेविंग मोड और स्क्रीन स्विच ऑफ टाइमर के साथ-साथ Netflix, YouTube, Prime Video, Eros Now ऑनलाइन वीडियो स्टोर, इंटरनेट ब्राउज़र जैसे एप्स भी मिलतें हैं। इसमें आपको LED फ़ुल HD पैनल मिलता है जो आपको उम्दा पिक्चर कॉलिटी देता है, जिससे आपके टीवी देखने का अलग ही मज़ा मिलता है, इसके साथ ही इजी एक्सेस के लिए आपको इसके रिपोर्ट कण्ट्रोल में OTT प्लेटफॉर्म्स के बटन अलग से मिल जायेंगे। आप इस 2021 मॉडल को ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 28,990 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 2 साल की वारंटी भी दे रही है।

Web Stories