LED डिस्प्ले के साथ आते हैं ये बेस्ट Smart Vacuum Flask, कीमत 500 रुपये से भी कम

8239

गर्मी के मौसम में एक अच्छी पानी की बॉटल होना बेहद जरूरी है और इसके अलावा हमें रनिंग और जिम करते वक़्त भी पानी की बॉटल की जरूरत पड़ती है।  पहले लोग के पास सिर्फ एक ही तरह की बॉटल देखने को मिलती थी ,लेकिन जैसे-जैसे समय बदला मार्किट में अलग-अलग तरह की बॉटल मिलने लगी जिसमें प्लाटिक, स्टेनलेस स्टील की बॉटल लोगो को काफी पसंद आई। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी विकसित हुई,वैसे ही प्रोडक्ट भी स्मार्ट हो गए। अब सिर्फ फ़ोन, टीवी, लाइट ही नहीं बल्कि आपकी पानी की बॉटल भी स्मार्ट हो गई है। हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको स्मार्ट वैक्यूम फ्लास्क के कुछ बेहतरीन ऑप्शन बताने जा रहें  हैं जो गर्मी के मौसम में आपको ठंडा पानी तो देंगे ही साथ ही आपके लिए स्टाइल स्टेटमेंट भी बन जाएंगे।

Best Smart Vacuum Flask Under 500

1. Red Panda Smart Vacuum Flask

2. Glun Smart Vacuum Flask

3. RedRock Smart Vacuum Flask

Red Panda स्मार्ट वैक्यूम फ्लास्क (कीमत 499 रुपये)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रेड पांडा का आता है और आप इस कंपनी का (RP100) मॉडल देख स्काट हैं। यह फ्लास्क स्टेनलेस स्टील से  बना है जिसका साइज 500 ml है और यह आपको LED टेम्परेचर डिस्प्ले स्क्रीन के साथ स्मार्ट इन्सुलेटेड मग  के साथ मिल जाएगी। इसमें आपको पानी का टेम्परेचर क्लियर  दिखाई देता है और साथ में इसमें आपको बिल्ड-इन इंटेलीजेंट चिप मिलती है जिसकी मदद से आप हर पल सिर्फ एक टच से टेम्परेचर देख सकते हैं। 

इस फ्लास्क में आपको डबल साइडेड वैक्यूम इन्सुलेशन और मेटल का डिज़ाइन मिलता है और इसमें हॉट ड्रिंक्स (कॉफी, चाय) 12 घंटे तक गर्म रहेगी और कोल्ड ड्रिंक्स 12 घंटे तक ठंडा रहेगी। यह फ्लास्क हाई-क्वालिटी 304 स्टेनलेस स्टील और PP मटीरियल से बना है और इसके साथ ही यह BPA फ़्री, नॉन-टॉक्सिक और प्रिज़रवेटिव भी है। आप इस फ्लास्क को ट्रैवल के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें आपका पीने का सामान बिलकुल भी नहीं गिरेगा।  इसको कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि इसमें लगा सिलिकॉन नॉन-स्लिप बॉटम और टी स्ट्रेनर नॉन-स्लिप बॉटम इसे हाथ से फ़िसलने नहीं देता और न ही आपकी कार या डेस्क पर किसी तरह की खरोंच पड़ने देता है। इसके साथ आपको स्टेनलेस स्टील चाय छलनी (फिल्टर) भी मिलता है। यह आपको पिंक एंड ब्लैक कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 499 रुपये है। 

Glun स्मार्ट वैक्यूम फ्लास्क (कीमत 316 रुपये)

आप Glun कंपनी का (Sleek Design) मॉडल भी देख सकते हैं और यह आपको स्टेनलेस स्टील से बनी हुई है, जो इसको टिकाऊ और मज़बूत बनाती है और इसमें जंग लगने का भी कोई डर नहीं होता।  यह पोर्टेबल स्मार्ट वैक्यूम फ्लास्क आपको 500 ml के साइज में मिल जाएगी। इसको चार्ज करने की कोई जरूरत नहीं है और बस एक टच से यह आपको टेम्परेचर शो कर देती है। आप इस फ्लास्क को ट्रैवल, आउटडोर एक्टिविटीज़, कार, ऑफिस, घर, स्कूल, पिकनिक, योगा क्लास, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए भी साथ ले जा सकते हैं। 

इसमें आपको इन बिल्ट स्मार्ट चिप लगी हुई मिलती है और इस्तेमाल ना होने पर इसका स्क्रीन डिस्प्ले खुद ही बंद हो जाता है।इसमें आपको एचडी LCD स्क्रीन लगी हुई मिलती है। यह फ्लास्क 304 स्टेनलेस स्टील से बना है जिसमें आपको डबल लेयर वैक्यूम डिज़ाइन मिलता है और सुरक्षा के लिहाज़ से यह  BPA  फ़्री और एनवायरनमेंट फ्रेंडली है।  इसमें 12-24 घंटे तक गर्म या ठंडा पानी रखा जा सकता है और इसके साथ ही यह वैक्यूम फ्लास्क पानी, कॉफी, जूस, दूध और बियर के लिए भी एक अच्छा कंटेनर साबित हो सकता है। यह आपको वाइट,रेड,ब्लू,पर्पल,गोल्ड और ब्लैक कलर में मिल जाएगी और इसकी ऑनलाइन कीमत 316 रुपये है। 

RedRock स्मार्ट वैक्यूम फ्लास्क (कीमत 400 रुपये)

आप Redrock कंपनी का (RedRock12K) मॉडल भी देख सकते हैं, यह  आपको  स्टेनलेस स्टील के मटेरियल से बना हुआ मिलेगा जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं और साथ ही इसमें जंग लगने की भी कोई उम्मीद नहीं बचती।  यह आपको 1000ml के बड़े साइज में मिल जाएगा और साथ ही में आपको हाई-क्वालिटी का LED डिस्प्ले भी इसमें लगा हुआ मिलेगा जो आपके एक टच से आपको टेम्परेचर बताता रहेगा। यह एक वैक्यूम इंसुलेटेड बोतल जो 24 घंटे तक कोल्ड ड्रिंक्स और 12 घंटे तक हॉट ड्रिंक्स का टेम्परेचर बनाए रखती है।  इसमें आपको इंटेलीजेंट चिप लगी हुई मिलती है जो टेम्परेचर रीड करके आपकी डिस्प्ले स्क्रीन पर शो करती है। 

यह एक पोर्टेबल मल्टी पर्पस बॉटल है जिसको आप  हाइकिंग, बाइकिंग, खरीदारी या ऑफिस में भी साथ ले जा सकते हैं और इसमें लगे सिलिकॉन एंटी-स्लिप पैड इसे फ़िसलने नहीं देते और ना ही किसी तरह का स्क्रैच पड़ने देते हैं।  यह काफी लाइट वेट,स्लीक और कॉम्पैक्ट है जिसको आप अपने बैकपैक की साइड पॉकेट में भी कैरी कर सकते हैं। आप इस फ्लास्क को किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं। यह आपको ब्लैक कलर में मिलेगी और इसकी कीमत 400 रुपये है। 

Web Stories