25,000 रु. से कम में आते हैं ये शानदार Smartphones, जानें क्या हैं इनके फीचर्स

1782

अगर आप 25,000 रुपये से कम में शानदार स्मार्टफोन (Smartphones) खरीदना चाहते हैं, तो बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के कई सारे फोन इस रेंज में मौजूद हैं। आइए जानते हैं क्या हैं इनके फीचर्स….

सैमसंग गैलेक्सी ए32 4जी (Samsung Galaxy A32 4G)
सैमसंग ने गैलेक्सी ए 32 4जी (Galaxy A32 4G) 25 हजार से कम की कीमत में उपलब्ध है। इसमें 6.4 इंच फुल-एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 800 निट्स ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 11 आधारित वनयूआई 3.0 पर रन करता है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर व माली जी 52 जीपीयू, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 64 MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल, 5MP का डेप्थ कैमरा और 5 MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है।

ओप्पो एफ 19 प्रो (Oppo F19 Pro)
25 हजार से कम की रेंज में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो ओप्पो एफ 19 प्रो (Oppo F19 Pro) भी एक ऑप्शन हो सकता है। फोन में इसमें 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB/256GB तक की स्टोरेज मिलती है।ओप्पो एफ19 प्रो 4G सपोर्ट के साथ आता है और इसमें MediaTek Helio P95 चिपसेट दिया गया है। Oppo F19 Pro में 30W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4310mAh बैटरी दी गई है। Oppo F19 Pro के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमश: 21,490 रुपये और 23,490 रुपये है। फोन फ्लुइड ब्लैक और स्पेस सिल्वर रंग के विकल्पों में आते हैं।

रियलमी नार्जो 30 प्रो (Realme Narzo 30 Pro)
Realme Narzo 30 Pro सस्ता 5G फोन है। इसमें 6.5 इंच फुल-एचडी प्लस (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर के साथ आता है। यह 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। Realme Narzo 30 Pro 5G एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर काम करता है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है, वहीं अल्ट्रा-वाइड-एंगल-लेंस के साथ फोन का सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Realme Narzo 30 Pro 5G फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30 वॉट डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। Realme Narzo 30 Pro 5G के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत भारत में 16,999 रुपये है, जबकि इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 19,999 रुपये है।

रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स (Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max)
Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max रेडमी नोट 10 सीरीज का टॉप वैरियंट है। इसके 6GB+64GB वैरियंट की कीमत 18,999 रुपये, 6GB+128GB वैरियंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB+128GB वैरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। इनकी बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी।

इस फोन में 6.67 इंच Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले, आपको 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट , Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर, 8GB तक RAM, 128GB तक स्टोरेज और 5020mAh जैसे फीसर्च मौजूद हैं। नोट 10 प्रो मैक्स में सैमसंग HM2 सेंसर से लैस 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। साथ में 8MP, 5MP और 2MP के सेंसर कैमरा सेटअप में शामिल हैं। इसमें कई सारे प्री-लोडेड कैमरा फीचर्स मिलेंगे जैसे कि नाइट मोट 2.0, व्लॉग (VLOG) मोड, मैजिक क्लोन मोड, लॉन्ग एक्सपोजर मोड, वीडियो प्रो मोड और डुअल वीडियो मोड।

Web Stories