बेस्ट कैमरा, धांसू परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग के एक्सपर्ट हैं ये फोन, कीमत ₹25,000 से कम

4891

अभी तक अपनी पिछली रिपोर्ट्स में हमने आपको 10,000, 15000 और 20,000 रुपये से कम की कीमत में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी दी है। इस रिपोर्ट में हम आपको 25,000 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। ₹25,000 तक के स्मार्टफोन्स कैटगिरी एक मिड सेगमेंट कैटिगरी होती है। यानी कि ना एकदम कम और ना एकदम टॉप, ये मिड रेंज स्मार्टफोन उन लोगों के लिए होते हैं जो गेम तो खेलते हैं लेकिन एकदम डाई हार्ड गेमर नहीं हैं। साथ ही कई एप्स एकसाथ काम में लेने वाले यूजर्स के लिए ये फोन्स एकदम परफेक्ट हैं। चलिए बिना देर किए आपको ₹25,000 से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं…

वनप्लस नोर्ड (Oneplus Nord)
वनप्लस ने मिड रेंज कस्टमर्स को टारगेट करने के लिए वनप्लस नोर्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया था। ये फोन कम ही समय मे सबका चहेता बन गया है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड होती है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन का 765जी प्रोसेसर दिया गया है। इस बजट में फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट आता है। पावर के लिए फोन में 4115 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। कैमरे के मामले फोन काफी शानदार है। फोन में क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड, 5 एमपी का डेप्थ और 2 एमपी का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन 4K रिकॉर्डिंग तक सपोर्ट करता है और इसमें कई सारे एडवांस मोड दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि शानदार सेल्फी एक्सपीरिएंस देता है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। फोन का वजन 184 ग्राम है। इसकी कीमत 24,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: ₹15,000 से कम में आते हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, 5जी और 4 कैमरों समेत हैं तमाम खूबियां

वीवो वी20 (Vivo V20)
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया गया है। ये एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। ये काफी स्मूथ चलने वाले फोन्स में से एक है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। ऐसे में मल्टीटास्किंग के दौरान इसके हैंग होने की संभावना न के बराबर है। इसके स्टोरेज को जरूरत के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन, 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड और 2 एमपी का डेप्थ लेंस दिया गया है। ये फोटोग्राफी के हिसाब से भी अच्छा विकल्प है। इसकी खासियत इसका सेल्फी कैमरा है। फोन में 44 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है। इसकी मदद से आप स्लो मोशन सेल्फी वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 171 ग्राम है और इसकी कीमत 24,500 रुपये के आसपास रहती है।

यह भी पढ़ें: Samsung, POCO या Realme ? ₹12,000 से कम में आते हैं जबरदस्त फीचर्स वाले ये फोन

मी 10आई (MI 10i 5G)
शाओमी के मी फोन्स भी लोगों के बीच खासे लोकप्रिय हैं। मी 10आई स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल है। फोन में स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर दिया गया है। इसकी परफॉर्मेंस जानदार है। फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन की मेमरी को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये एक 5जी फोन है। बात अगर कैमरा फ्रंट की करें तो फोन में फोटोग्राफी के लिए शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एक क्वैड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर आता है। इसके अलावा 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड और 2-2 मेगा पिक्सल के डेप्थ और मैक्रो लेंस दिए गए हैं जो फोटोग्राफी एक्सपीरियंस शानदार बनाते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4820 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का वजन 214 ग्राम है और इसकी कीमत 22,000 रुपये के आसपास रहती है।

best smartphones under 25K
25,000 से कम में मिलते हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन

ओपो एफ19 प्रो+ 5जी (Oppo F19 Pro+ 5G)
ये फोन ओपो के एफ19 प्रो का अपग्रेडेड वेरिएंट है और इस कैटिगिरी में एक शानदार विकल्प है। ओपो के एफ19 प्रो+ में 6.43 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक का 800यू प्रोसेसर दिया गया है। ये अच्छा परफॉर्म करता है। गेमिंग के साथ-साथ मल्टीटास्किंग के दौरान इसमें लैगिंग नहीं होती। फोन में 8 जीबी रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में एक क्वैड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48+8+2+2 मेगापिक्सल के लेंस लगे हैं। मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये 5 जी फोन है जिसके दोनों स्लॉट 5जी सपोर्टेड हैं। फोन में 4310 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका वजन 173 ग्राम है और फोन की कीमत 24,000 रुपये के आसपास रहती है।

यह भी पढ़ें: ₹7000 से कम में आते हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, कैमरे से लेकर बैटरी बैकअप सब है शानदार

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 (Samsung Galaxy F62)
बीते कुछ समय में सैमसंग ने ग्राहकों को लुभाने और मार्केट में टिके रहने के लिए कम कीमत में कई शानदार फोन्स लॉन्च किए हैं। सैमसंग गैलेक्सी एफ62 भी इन्हीं में से एक फोन है। 25,000 रुपये से कम के फोन्स में ये भी एक शानदार चॉइस है। फोन में 6.7 इंच का एक बड़ा फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में सैमसंग का ही एक्सीनोस 9825 प्रोसेसर लगा है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्वैड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5 एमपी का डेप्थ और 5 एमपी का मैक्रो लेंस दिया गया है। ये 4K तक कि रिकॉर्डिंग कर सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एक 4जी फोन है। फोन में 7000 एमएएच की जबरदस्त बैटरी दी गई है जो काफी चलती है। ये 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बड़ी बैटरी होने की वजह से फोन थोड़ा सा भारी है। फोन का वजन 218 ग्राम है। फोन की कीमत 23,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: ₹20,000 से कम में आते हैं ये जबरदस्त स्मार्टफोन, कैमरे से लेकर परफॉर्मेंस है बेजोड़

Web Stories