₹30,000 से कम लेना चाहते हैं धांसू स्मार्टफोन? फोटोग्राफी, परफॉर्मेंस में ये हैं बेस्ट ऑप्शन

4920

स्मार्टफोन मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ने की वजह से ग्राहकों को खासा फायदा हुआ है। अब ग्राहकों कम कीमत में शानदार से शानदार फोन्स मिलते हैं। किसी भी बजट सेगमेंट की बात कर लीजिए, पहले की तुलना में काफी अधिक विकल्प होने के कारण लोगों का कन्फ्यूज होना तो तय है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको 30,000 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन फोन्स में दमदार बैटरी, 5जी सपोर्ट से लेकर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग समेत तमाम खूबियां हैं। चलिए आपको बताते हैं…

आईक्यूओओ 3 (IQOO 3)
वीवो की सब ब्रैंड कंपनी आईक्यूओओ लॉन्च होने के कुछ ही सालों में फैंस की फेवरेट लिस्ट में टॉप पर आ गई है। कंपनी ने कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इस कैटिगिरी में आईक्यूओओ 3 एक दमदार फोन है। फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में दमदार स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। ये जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन में इनडिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर आता है। फोन में क्वैड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल तो वहीं मैक्रो लेंस 2 एमपी का दिया गया है। इसके अलावा अल्ट्रा वाइड लेंस 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4440 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का वजन 214 ग्राम है और इसकी कीमत 29,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें: बेस्ट कैमरा, धांसू परफॉर्मेंस और मल्टिटास्किंग के एक्सपर्ट हैं ये फोन, कीमत ₹25,000 से कम

गूगल पिक्सल 4ए (Google Pixel 4A)
गूगल के स्मार्टफोन्स का अलग ही फैन बेस है। गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन ने गूगल फोन्स केई लोकप्रियता में और अधिक बढ़ोतरी की है। फोन में 5.81 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल है। फोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है जो कि शानदार परफॉर्मेंस देता है। फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 12.2 एमपी का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में कई सारे एडवांस फोटोग्राफी ऑप्शंस दिया गया है। फोन गूगल का है, इसलिए गूगल के अपडेट्स सबसे पहले मिलते हैं और साथ ही ये फोन लाइटनिंग एंड फास्ट स्पीड पर काम करता है। फोन का वजन 143 ग्राम है और इसकी कीमत 29,000 रुपये के आसपास रहती है।

यह भी पढ़ें: ₹15,000 से कम में आते हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, 5जी और 4 कैमरों समेत हैं तमाम खूबियां

वीवो वी21 5जी (Vivo V21 5G)
वीवो के वी सीरीज स्मार्टफोन्स में कई कैटिगरीज के फोन्स आते हैं। ₹30,000 से कम की कैटिगिरी में वीवो वी21 5जी बेस्ट फोन है। फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल है। फोन मीडियाटेक के 800यू प्रोसेसर पर काम करता है। ये काफी दमदार परफॉर्मेंस देने वाला प्रोसेसर है। फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसे आप जरूरत के हिसाब से बढ़ सकते हैं। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 एमपी का मेन, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 2 एमपी का मैक्रो लेंस दिया गया है। ये सेटअप शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस देता है। ये 4K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए फोन में 44 मेगापिक्सल का बेस्ट सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 33 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 176 ग्राम है और इसकी कीमत 29,000 रुपये के आसपास होती है।

best smartphones under 30K
30,000 रुपये से कम में आते हैं ये बेस्ट फोन्स

यह भी पढ़ें: Samsung, POCO या Realme ? ₹12,000 से कम में आते हैं जबरदस्त फीचर्स वाले ये फोन

सैमसंग गैलेक्सी ए71 (SAMSUNG Galaxy A71)
सैमसंग गैलेक्सी ए71 फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ऐसे में ये मल्टीटास्किंग के लिए एक शानदार फोन है। इसके स्टोरेज को मेमरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में एसएम7150 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64+12+5+5 मेगापिक्सल के शानदार लेंस दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। ये एक 4जी फोन है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का वजन 183 ग्राम है। फोन की कीमत 27000 रुपये के आसपास रहती है।

यह भी पढ़ें: ₹7000 से कम में आते हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, कैमरे से लेकर बैटरी बैकअप सब है शानदार

मी 11एक्स 5जी (Mi 11X 5G)
शाओमी के मी फोन्स भी लोगों को खासे पसंद आते हैं। मी 11एक्स 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48एमपी का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा आता है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन का 870 प्रोसेसर दिया गया है जो कि मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट है। फोन में 4520 एमएएच की शानदार बैटरी दी गई है जो कि जबरदस्त परफॉर्मेंस देती है। ये फोन एक 5जी फोन है जिसके दोनों स्लॉट 5जी सपोर्टेड हैं। फोन का वजन 196 ग्राम है और इसकी कीमत 29,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: ₹20,000 से कम में आते हैं ये जबरदस्त स्मार्टफोन, कैमरे से लेकर परफॉर्मेंस है बेजोड़

Web Stories