ये हैं बेस्ट यूनिवर्सल रिमोट, बस एक बटन से TV से लेकर AC चलेगा

9368

क्या कभी आपका भी मन हुआ कि काश आप अपने घर के सारे घरेलू एप्लायंस को एक ही रिमोट से कण्ट्रोल कर पाते, जिसमें एयर कंडीशनर, स्मार्ट टीवी, ऑडियो शामिल होते तो आपको कितना कम्फर्ट मिलता। हम अपनी रिपोर्ट में यूनिवर्सल स्मार्ट रिमोट कंट्रोलर के बारें में आपको बताने जा रहें हैं, जो सिर्फ वाई-फाई से कनेक्ट होते ही आपके घर के किसी भी नार्मल एप्लायंस को स्मार्ट एप्लायंस में बदल सकते हैं।  यह रिमोट आपके नार्मल रिमोट के मुक़ाबले काफी कॉम्पैक्ट होते हैं और आप इनको वॉयस असिस्टेंट की मदद से भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। आप इन यूनिवर्सल स्मार्ट रिमोट को ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्किट से आसानी से ख़रीद सकते हैं। हम आपको बेहद की कम कीमत वाले कुछ ख़ास ऑप्शन बताने जा रहें हैं। 

Best Universal Smart Remote Under 1000

1. Kamonk Universal Smart Remote

2. Netstar Universal Smart Remote

3. Teqooz Universal Smart Remote

Kamonk यूनिवर्सल स्मार्ट रिमोट

सबसे पहले बात करते हैं Kamonk के मॉडल (UFO-R1) की, जो एक स्मार्ट यूनिवर्सल रिमोट है जो वाई-फाई से चलता है। यह दिखने में कॉम्पैक्ट और स्लीक है जो आपके बाकि स्टैण्डर्ड के मुक़ाबले काफी अच्छा है। यह आपके नॉन स्मार्ट एप्लायंस को मिनटों में स्मार्ट बनाता है,आप इसकी मदद से अपने AC, TV, म्यूजिक सिस्टम को आसानी से कण्ट्रोल कर सकतें हैं। 

इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Kamonk app को अपने फ़ोन में इंस्टाल करना होगा और फिर आप इसे यूज़ कर सकते हैं। यह 2.4 GHz के साथ काम करता है सुपरफास्ट काम करता है। आप चाहें तो इसे अमेज़न एलेक्सा और गूगल हेल्प के साथ पेअर भी कर सकते हैं और इसके साथ ही आप इसे iPhone में Kamonk ऍप का इस्तेमाल कर सिरी के लिए शॉर्टकट ऐड कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज करके इस्तेमाल में ला सकते हैं। यह आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा और सिकी ऑनलाइन कीमत 999 रुपये है। 

Netstar यूनिवर्सल स्मार्ट रिमोट

आप Netstar कंपनी का ( NS-WF-IRB-01) मॉडल भी देख सकते हैं ,जो वाई-फाई से चलता है और एक यूनिवर्सल स्मार्ट रिमोट है। इसका डिज़ाइन बेहद ख़ूबसूरत है और यह काफी स्लीक और कॉम्पैक्ट साइज में आपको मिल जाएगा। आपको बस अपने फ़ोन में नेटस्टार ऐप को डाउनलोड करना है,फिर आप इस यूनिवर्सल रिमोट को आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह मॉडल हैंड्स-फ़्री वॉयस कंट्रोल आपको Amazon Alexa, Google Home Assistant और Apple Siri के साथ अपने ACs, TV, म्यूजिक सिस्टम और अन्य एप्लायंस को ऑपरेट करने की सुविधा देता है। आपको बस एक बार अपना एयर कंडीशनर, TV सेट टॉप बॉक्स, म्यूजिक सिस्टम को IR ब्लास्टर के साथ पेयर करना होता है और उसके बाद आप अनगिनत बार इसका यूज़ कर सकते हैं। Netstar यूनिवर्सल रिमोट  आपको अपनी पसंद / डेली रूटीन के अनुसार डिवाइस ऑपरेशन शेड्यूल करने की सुविधा देता है, जैसे कि हर दिन 10 बजे ऑफिस का एसी चालू करें, हर दिन 7 बजे म्यूजिक सिस्टम ऑन करें।  यह आपको ब्लैक कलर में मिलेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 995 रुपये है। 

Teqooz यूनिवर्सल स्मार्ट रिमोट

आप Teqooz ब्रांड का (8536)मॉडल भी देख सकते हैं ,जो आपके लिए फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है। यह स्मार्ट Wi-Fi यूनिवर्सल रिमोट जिससे आप अपने होम एप्लायंस जैसे एयर कंडीशनर,एयर पूरिफिएर,टीवी,म्यूजिक सिस्टम और भी बहुत कुछ कनेक्ट करके आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों से मिनटों में पेअर हो जाता है। 

इस यूनिवर्सल स्मार्ट रिमोट की मदद से जब आप कभी बाहर चले गए हैं और एसी को बंद करना भूल गए हैं, तो चिंता न करें; स्मार्ट आईआर आपकी मदद करेगा। ऑन/ऑफ  “स्मार्ट लाइफ” एप्लीकेशन के साथ, बंद कर सकते हैं। इसके अलावा यह वॉयस असिस्टेंट पर भी काम करता है जिससे आप Alexa, Google Home को इस्तेमाल करके किसी भी एप्लायंस को ऑन/ऑफ या फिर टेम्परेचर भी कम या ज़्यादा कर सकते हैं। यह आपको ब्लैक कलर में मिलेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 995 रुपये है। 

Web Stories