किचन के लिए लेना चाहते हैं पावरफुल एग्जॉस्ट फैन, तो Usha के ये मॉडल बन सकते हैं आपकी पसंद

14893

एक अच्छा एग्जॉस्ट फैन आपके किचन के लिए बेहद जरूरी होता है जिसकी मदद से आप किचन में धुएँ को बाहर निकाल सकते हैं जिससे खाना पकाते वक़्त आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। आपको अगर आपके किचन के लिए एक नया एग्जॉस्ट फैन लेने की सोच रहें हैं,तो हम आपके लिए उषा ब्रांड के कुछ पॉवरफुल एग्जॉस्ट फैन के ऑप्शन बताने हैं,जो आपके लिए फ़ायदे का सौदा साबित हो सकक्ते हाँ। यह आपको कई बेहतरीन फीचर्स, पॉवरफुल सक्शन पॉवर के साथ मिलते हैं और साथ ही लाइट वेट होने के कारण इन्हें आसानी से फिट भी किया जा सकता है। बात इनकी कीमत कि करें तो ये आपको बेहद किफ़ायती दाम में ऑनलाइन मिल जाएंगे।

Best Usha Exhaust Fan Under 2000

  1. Usha Aeroclean Exhaust Fan
  2. Usha Crisp Air Exhaust Fan
  3. Usha Striker Exhaust Fan

Usha ऐरोक्लीन एग्जॉस्ट फैन

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं उषा ब्रांड के मॉडल (Aeroclean) की, जो आपको 38.5 x 38.5 x 14 सेंटीमीटर के साइज और 3.57 किलो के वेट के साथ मिल जाएगा। इसके साथ ही यह आपको सॉलिड मेटल से बना हुआ मिलेगा,जिस पर आपको मैटेलिक फिनिश मिलती है और यह एग्जॉस्ट फैन 1370 RPM की क्षमता से चलता है। यह आपको 300 MM पॉवरफुल स्वीप साइज के साथ मिलता है ,जो आपके किचन का सारा धुआं बाहर निकाल देता है।

बात इसके कुछ ख़ास फीचर्स की करें तो इसमें आपको डस्ट रेज़िस्टेंट ब्लेड मिलते हैं ,जिस पर ख़ास लैकर कोटेड लगा हुआ मिलता है जो कम धूल बनाए रखते हैं और इसे एक स्वाइप से साफ किया जा सकता है। इसके साथ ही यह ब्लेड पर विशेष लाह के साथ कोटेड मिलते हैंजिससे ब्लेड की सतह पर कोई तेल दूषित नहीं चिपकते हैं, जिससे इसे साफ करना बेहद आसान हो जाता है। इसके अलावा यह स्क्रैच और दाग रेसिस्टेंट है जिससे इस से तेल, धूल और मॉइस्चर दूर रहता है। इसके साथ ही आपको 100% कॉपर मोटर और मज़बूत सक्शन पॉवर भी मिलती है और आप इसे ग्रे कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,670 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है।

Usha क्रिस्प एयर एग्जॉस्ट फैन

अब बात करते हैं उषा के मॉडल (Crisp Air ) कि,जो आपकी पसंद बन सकता है। यह मॉडल आपको 100% कॉपर की बॉडी के साथ मिलता है और साथ ही यह रस्ट फ्री भी है,जिससे इस पर किसी तरह कि धूल नहीं चिपकती। यह आपको 12.1 x 9 x 6.5 सेंटीमीटर के साइज और 1.88 किलो वेट के साथ मिल जाएगा।

बात इसके कुछ ख़ास फीचर्स कि करें तो यह आपको पॉवरफुल सक्शन कैपेसिटी,लाइट वेट और साथ ही यह चलते वक़्त यह बिल्कुल भी आवाज़ नहीं करता। इसके अलावा यह आपको 5 ब्लेड्स के साथ मिलते हैं और इसमें आपको ऑटोमैटिक शटर भी मिलता है,जो बाहर की गंदगी अंदर नहीं आने देता। इसके साथ ही यह दिखने में अट्रैक्टिव और कॉम्पैक्ट भी है जो आसानी से फिट हो जाता है। यह प्रोडक्ट जंग रहित भी है,जो सालों चलता है और आप इसे वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,480 रुपये कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है।

Usha स्ट्राइकर एग्जॉस्ट फैन

आखिरी में बात करते हैं उषा ब्रांड के मॉडल (Striker) के बारें में,जो आपको 22.6 x 12.3 x 22.6 सेंटीमीटर, 1.53 किलो वेट और हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा,जो इसको लाइट वेट भी बनाता है।

यह प्रोडक्ट आपको 3 हाई-क्वालिटी ब्लेड्स और 450 cmm की अल्ट्रा हाई एयर सक्शन पॉवर के साथ आता है और इसके साथ ही यह आपको 2350 RPM की अल्ट्रा हाई स्पीड के साथ मिल जाता है। यह चलते वक़्त बेहद कम शोर करता है और 70% तेज़ी से फ्रैशनेस बनाता है। इसमें आपको बैक शटर मिलता है जो बाहर की अनचाही गंदगी को अंदर नहीं आने देता। यह आसानी से फिट हो जाता है और यह आपके घर के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आप इस प्रोडक्ट को वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,499 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी दे रही है।

Web Stories