इन ख़ास वैक्यूम क्लीनर की मदद से करें घर के कोने-कोने की सफाई,कीमत 3500 रुपये से शुरू

12282

फेस्टिव सीजन आने वाले हैं और ऐसे में घर की क्लीनिंग सबसे बड़ा काम होता है,जिसमें करीब हर घर के मेंबर को लगना पड़ता है और उस समय याद आता है कि काश कोई ऐसा डिवाइस होता है जिससे घर की सफाई अपने आप हो जाती। अगर आप भी फेस्टिव सीजन के दौरान इन सब प्रॉब्लम से गुज़रते हैं तो आपको जल्द-से-जल्द एक वैक्यूम क्लीनर खरीद लेना चाहिए जिसकी मदद से आपके घर की सफाई जल्दी और शायद और भी बेहतर तरीके से हो पाएगी। अपनी इस रिपोर्ट में हम कुछ बेहतरीन कंपनी के कुछ ख़ास मॉडल्स के बारें में बता रहें जो फेस्टिव सीजन या फिर आप उन्हें डेली इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर्स के लैस मिलेगी,जिनके साथ आती है पॉवरफुल मोटर और इनकी कीमत भी आपके बजट में फिट बैठेगी।  

Best Vacuum Cleaner Starts 3500

1. Philips Vacuum Cleaner

2. Kent Vacuum Cleaner

3. Eureka Vacuum Cleaner

Philips वैक्यूम क्लीनर

आपको अगर बेहतर क्वालिटी का वैक्यूम क्लीनर लेना है तो आप Philips ब्रांड का मॉडल (PowerPro) देख सकते हैं। यह मॉडल आपको 28.1 x 41 x 24.7 सेंटीमीटर और 4.5 किलो के वेट के साथ मिलेगा जो इसको मज़बूत,टिकाऊ और कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ लाइट वेट भी बनाता है। इसके अलावा यह आपको 1.5 लीटर की क्षमता के साथ मिलेगा जिससे आप अपने घर को आसानी से साफ़ कर सकते हैंऔर साथ ही आपको इसमें EPA10 फ़िल्टर लगे हुआ मिल जाएगा।   

बात इसके फीचर्स की करें तो यह मॉडल आपको ड्यूल एक्शन,आपकी सुविधा के लिए व्हील्स भी इसमें आपको मिल जाएंगे और इसमें लगी पावरसाइक्‍लोन 5 टेक्नोलॉजी हवा से धूल को अलग करने में मदद करती है। इसके साथ ही उम्दा क्लीनिंग के लिए आपको पॉवरफुल 1900 वॉट की मोटर लगी हुई मिलती है और पूरी तरह से फर्श की सफाई के लिए आपको इसमें मल्‍टी क्‍लीन नोज़ल भी मिल जाएंगे। इसका टर्बो ब्रश 25 प्रतिशत ज़्यादा बाल और धूल को हटाता है,जिससे आपका घर एक दम क्लीन नज़र आता है और इसके अलावा गंदगी से खाली करने के लिए एडवांस डस्‍ट कंटेनर डिज़ाइन भी इसमें मिलता है। इस मॉडल में आपको एक्टिवेलॉक कप्‍लिंग मिलती है जो हर तरह की क्लीनिंग के लिए अपने आप को एडजस्ट करती है। आप इस  प्रोडक्ट को ड्यूल कलर ब्लू एंड ब्लैक में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 7,449 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी इस पर ऑफर करती है। 

Kent वैक्यूम क्लीनर

इस लिस्ट में अब आपको बताते हैं Kent के मॉडल (16068) के बारें में,जो आपको 112 x 26 x 27 सेंटीमीटर के साइज और करीब 4 किलो के लाइट वेट के साथ मिल जाएगा। यह आपको ABS बॉडी से बना हुआ मिलगा जो इसको बेहद मज़बूत बनाता है।  इसके अलावा आपको इसमें 130 वॉट की मोटर लगी हुई मिलेगी,जो इसको डेली इस्तेमाल के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाता है। धूल और गंदगी को अच्छे तरीके से क्लीन करने के लिए आपको इसमें HEPA फ़िल्टर भी लगा हुआ मिलता है। 

यह मॉडल 4-5 घंटे में फुल चार्ज होने पर 30 मिनट का रन टाइम आपको देता है और इसके साथ ही यह एक कॉर्डलेस मॉडल है जिससे आप इसे इस्तेमाल करना आसान हो जाता है। इसके साथ ही इसका बैगलैस डिज़ाइन इसे इजी टो कैरी भी बनाता है और इसमें लगे HEPA फ़िल्टर को आप क्लीन कर के दोबारा इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें लगी एडवांस्ड साइक्लोनिक टेक्नोलॉजी हर तरह की डस्ट को खींच कर आपके घर को क्लीन रखे में मदद करती है। आप इस मॉडल से फ्लोर के साथ-साथ कारपेट और सोफे भी क्लीन कर सकते हैं और आप इसे आसानी से फोल्ड भी करके इस्तेमाल में ला सकते हैं। आप इस मॉडल को ब्लू कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 7,499 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।  

Eureka Vacuum Cleaner

Eureka वैक्यूम क्लीनर

Eureka ब्रांड काफी भरोसे का नाम है, इसलिए आप इस कंपनी का मॉडल (‎Quick Clean DX) भी देख सकते हैं,जो आपकी पसंद बन सकता है। यह आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा जो इसको टिकाऊ बनाता है। इसके साथ ही यह आपको 33 x 21 x 23 सेंटीमीटर के साइज और लगभग 4 किलो से वेट में मिल जाएगा। बेहतर क्लीनिंग के लिए आपको इसमें पॉवरफुल 1200 वॉट की मोटर लगी हुई मिल जाएगी। 

यह मॉडल आपको 3 स्विवेल व्हील के साथ मिलेगा,जिससे आप इसे पूरे घर में आसानी से ले जा सकते हैं और बात इसके कुछ और फीचर्स की करें तो यह आपको डस्ट फुल इंडिकेटर,ऑटो कॉर्ड वाइन्डर,आसान फुट ऑपरेशन और पोर्टेबल साइज भी इसकी एक खूबी है।  इसके अलावा यह आपको टो पार्किंग ऑप्शन के साथ मिल जाएगा जिसमें हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल शामिल है। इस मॉडल से आप कारपेट और फ्लोर के अलावा और भी बहुत कुछ क्लीन कर सकते हैं। आप इस प्रोडक्ट को रेड कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 3,590 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है। 

Web Stories