20,000 रु से कम में खरीदें ये Window AC, मिल रही है जबरदस्त छूट

5353

अगर आप किराये के मकान में रहते हैं, तो Window AC आपके लिए बेहतर हो सकता है, क्योंकि इसे एक जगह से दूसरी जगह इंस्टॉल करना स्पिल्ट एसी के मुकाबले ज्यादा आसान होता है। इस तपती गर्मी से बचने के लिए विंडोज एसी (Window AC) खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो 20,000 रुपये से कम की रेंज में भी इसे खरीद सकते हैं। इस रेंज में Blue Star, Voltas और Lloyd जैसी कंपनियों के Window AC मौजूद हैं। इस समय अमेजन पर इन विंडोज एसी पर अच्छी छूट मिल रही है। आइए जान लेते हैं, इन विंडोज एसी से जुड़े फीचर्स और ऑफर के बारे में…

20,000 रुपये से कम की कीमत में आते हैं ये Window AC

  • Blue Star 0.75 Ton 3 Star Rating Window AC (3WAE081YDF)
  • Voltas 0.75 Ton 2 Star Window AC (Copper 102 EZQ White)
  • Lloyd 1.0 Ton 3 Star Window AC (GLW12B32WSEW, White)

ब्लू स्टार 0.75 टन 3 स्टार रेटिंग विंडो एसी

अगर कमरे का साइज छोटा है, तो फिर Blue Star 0.75 Ton वाला Window AC भी आपके लिए उपयुक्त हो सकता है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। इसलिए बिजली बिल पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है। इस किफायती विंडोज एसी को इंस्टॉल करना भी आसान है। 0.75 टन क्षमता की वजह से यह 80 से 100 वर्ग फुट वाले कमरे लिए के लिए उपयुक्त हो सकता है। यह R410a के साथ आता है। इसका मतलब है कि यह पर्यावरण के भी अनुकूल है। यह कॉपर कंडेनसर कॉइल की वजह से न सिर्फ बेहतर कूलिंग मिलती है, बल्कि रखरखाव की जरूरत भी कम पड़ती है। इसमें एंटीबैक्टीरियरल कोटिंग (antibacterial coating) किया गया है। इसके अलावा, इस विंडोज एसी में 4 स्पीड फैन कूलिंग, ऑटो-स्टार्ट फीचर, साइलेंट ऑपरेशन जैसी सुविधाएं हैं। यह यूजर फ्रेंडली विंडोज एसी है।

कीमत और ऑफर्स

Blue Star 0.75 Ton Window AC की एमआरपी 23,500 रुपये है। यह अमेजन पर अभी 19 फीसदी छूट के साथ 18,990 रुपये में मिल रही है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दे रही है। EMI की शुरुआत 894 रुपये से होती है।

वोल्टास 0.75 टन 2 स्टार विंडो एसी

अगर किफायती विंडोज एसी खरीदना चाहते हैं, तो Voltas 0.75 Window AC भी आपके लिए इस गर्मी में बेहतर विकल्प हो सकता है। यह विंडोज एसी 0.75 टन की क्षमता के साथ आता है। खासकर कमरे का साइज 110 वर्ग फुट से कम है, तो यह ज्यादा उपयोगी हो सकता है। इसे 2 स्टार एनर्जी रेटिंग मिली है। एयर कंडीशनर एर्गोनॉमिक बिल्ड के साथ आता है और कमरे को तेजी से ठंडा करता है। इसमें डस्ट फिल्टर के साथ डीह्यूमिडिफायर (Dehumidifier) भी दिया गया है। इसमें कॉपर कंडेनसर कॉइल (Copper Condenser Coil) का उपयोग किया गया है, जो बेहतर कूलिंग प्रदान करता है और इसे कम रखरखाव की आवश्यकता होती है। यह विंडोज एसी भी R410A के साथ आता है यानी यह भी पर्यावरण के अनुकूल है।

कीमत और ऑफर्स

Voltas 0.75 Ton Window AC की एमआरपी 20,990 रुपये है। यह अमेजन पर अभी 19 फीसदी छूट के साथ 16,990 रुपये की कीमत में मिल रही है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल, कंडेनसर पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दे रही है। EMI की शुरुआत 800 रुपये से होती है।

लॉयड 1.0 टन 3 स्टार विंडोज एसी

Lloyd का यह विंडोज एसी (Window AC) 1.0 Ton की क्षमता के साथ आता है। इसमें 3 Star एनर्जी रेटिंग दी गई है। गैर-इनवर्टर कंप्रेसर (Non-Inverter Compressor) वाला यह विंडोज एसी मध्यम आकार के कमरों के लिए उपयुक्त हो सकता है, जो खासकर 100 वर्ग फुट तक का है। यह 100 प्रतिशत इनर ग्रूव्ड कॉपर ट्यूब के साथ आता है, जो बेहतर हीट एक्सचेंज में मदद करता है और कूलिंग को बढ़ाता है। साथ ही, यह प्रोटक्ट के स्थायित्व को भी बढ़ाता है। इसके खास फीचर की बात करें, तो इसमें आपको एयर फिल्टर, एलईडी डिस्प्ले, सेल्फ-डायग्नोसिस फंक्शन, ऑटो रिस्टार्ट (पावर की बहाली पर), डीह्यूमिडिफिकेशन, रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं। ब्लू फिन्स इवेपोरेटर (Blue Fins Evaporator) और कंडेनसर कॉइल (Condenser Coils) की वजह से बेहतर कूलिंग सुनिश्चित करता है और कम रखरखाव की आवश्यकता होती है। यह R32 रेफ्रिजरेंट है, जिसे पर्यावरण के अनुकूल माना जाता है।

कीमत और ऑफर्स

Lloyd 1.0 Ton 3 Star Window AC की एमआरपी 30,990 रुपये है। अभी अमेजन पर यह 29 फीसदी छूट के साथ 21,890 रुपये में मिल रही है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल, कंडेनसर पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दे रही है। EMI की शुरुआत 1030 रुपये से होती है।

Web Stories