सस्ते हैं ये Wireless Earbuds, 1500 रुपये से कम की कीमत में खरीद पाएंगे

3859

आप म्यूजिक लवर्स हैं और वायरलेस ईयरबड्स (Wireless Earbuds) खरीदना चाहते हैं, तो 1,500 रुपये के आस-पास की रेंज में कई अच्छी कंपनियों के True wireless earbuds (TWS) मौजूद हैं। हाल ही में Boult Audio ने AirBass FX1 ईयरबड्स लॉन्च किया है, जो 1,500 रुपये से कम में आते हैं। आइए जान लेते हैं, कुछ ऐसे ही ईयरबड्स के बारे में, जिनकी कीमत 1,500 रुपये के आस-पास है….

बोल्ट ऑडियो एयरबॉस एफएक्स1 (Boult Audio AirBass FX1)
अगर आप 1,500 रुपये से कम की कीमत में True wireless earbuds (TWS) खरीदना चाहते हैं, तो Boult Audio AirBass FX1 एक ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने इस TWS की कीमत 1,499 रुपये रखा है। यह तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट ऑप्शन में उपलब्ध है। यह एक इन-कैनाल डिजाइन के साथ आता है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग की सुविधा के साथ IPX5 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें 8 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है और केस को भी मिला लिया जाए तो इसमें 24 घंटे तक का बैटरी लाइफ मिलती है। यह टच कंट्रोल्स, वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5 है।

पीट्रॉन बेसबड्स इन-इयर ट्रू वायरलेस ईयरफोन (pTron Bassbuds in-Ear True Wireless)
PTron Bassbuds भी आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। फिलहाल अमेजन पर यह 899 रुपये में उपलब्ध है। यह ब्लूटूथ 5.0 तकनीक के साथ आता है, जो जिसकी मदद से इसे तेजी से पेयर कर पाएंगे। यह डुअल स्टीरियो कॉलिंग (dual stereo calling) को भी सपोर्ट करता है। इन-ईयर ट्रू वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन एडवांस्ड चिपसेट से लैस है। PTron Bassbuds में आपको बेहतर साउंड क्वालिटी मिलती है। म्यूजिक लवर्स को यह पसंद आ सकता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 6 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है, अगर चार्जिंग केस को मिला दें, तो यह 20 घंटे के आसपास है। इसमें वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, 10m वायरलेस रेंज, माइक्रो USB चार्जिंग और मल्टी-फंक्शन बटन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

टेक्नो बड्स 1 (Tecno BUDS 1)
Tecno BUDS 1 ईयरबड्स को आप 1299 रुपये में खरीद सकते हैं। Tecno ईयरबड्स 1 में 40mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 4 घंटे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। ईयरबड्स का चार्जिंग केस 300mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है, जिसे सिंगल चार्ज में 12 घंटे तक इस्तेमाल में लाया जा सकेगा। Tecno ईयरबड्स में स्मार्ट टच सेंसर सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर कॉल्स, म्यूजिक, वॉयस असिसस्टेंस का लुत्फ उठा पाएंगे। इसमें IPX4 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट प्रोटेक्शन भी मौजूद है।

बोल्ट ऑडियो एयरबास जेड1 (Boult Audio AirBass Z1)
आपके लिए Boult Audio का Airbass Z1 भी एक विकल्प हो सकता है। इसकी कीमत 1,599 रुपये है। इसमें आपको बेहतर बैटरी लाइफ के साथ इंस्टैंट पेयरिंग फीचर, अल्ट्रा-लो लेटेंसी कनेक्टिविटी और वाटर-रेसिस्टेंट जैसे फीचर्स हैं। यह टच कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंस की सुविधा के साथ आते हैं। ईयरबड्स IPX5 सर्टिफिकेशन के साथ आता है यानी ईयरबड वाटर और डस्ट प्रतिरोधी है।बोल्ट ऑडियो के AirBass Z1 ईयरबड्स में 10MM डायनैमिक ड्राइवर हैं। कनेक्टिविटी के लिए इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ v5.0 के साथ इसकी रेंज 10 मीटर है। बैटरी लाइफ की बात करें तो AirBass Z1 ईयरबड्स को एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे का प्लेबैक देते हैं।

Web Stories