2021 Aprilia SR 125, SR 160 स्कूटर की बुकिंग हुई शुरू, जानें इन गियरलेस स्कूटर्स के फीचर्स

14846

अप्रिलिया (Aprilia) जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी SR-सीरीज के नए स्कूटर्स (scooters) लॉन्च करेगी। अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई हैं। इस इतालवी दोपहिया निर्माता (Italian two-wheeler manufacturer) की भारतीय सहायक कंपनी देश में नया 2021 अप्रिलिया एसआर आरएसटी 125, एसआर आरएसटी 160, एसआर आरएसटी रेस एडिशन (2021 Aprilia SR RST 125, SR RST 160, SR RST Race Edition) और एसआर आरएसटी कार्बन एडिशन लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। इसके लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और कोई भी इन गियरलेस स्कूटरों (gearless scooters) को कंपनी की आधिकारिक भारत वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकता है।

Aprilia के नए स्कूटर्स के फीचर्स

Aprilia के नए स्कूटर्स के फीचर्स और बदलावों की बात करें, तो नई अप्रिलिया SR 125 और SR 160 में ऑल-एलईडी हेडलैंप के साथ स्पोर्टियर front fascia मिलेगी। कंपनी नई स्प्लिट सीट, एक नई ग्रैब रेल, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देगी, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट कर सकती है।

आपको कुछ वैरियंट्स पर नॉक गार्ड भी मिलेंगे। अप्रिलिया ने अपनी वेबसाइट पर इन नए स्कूटर्स के स्पेसिफिकेशन और कलर वैरियंट का खुलासा पहले ही कर दिया है। आगामी SR 125 एक 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर द्वारा संचालित होगा , जो 9.78 hp की पावर और 9.70 Nm का टार्क जनरेट करेगा।

नई 2021 Aprilia SR 160 में 160cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। यह मोटर अधिकतम 10.86 hp की पावर और 11.6 Nm की पीक टॉर्क पैदा करेगा। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए दोनों स्कूटरों में रियर में ड्रम यूनिट और फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलेगा।

हालांकि नई SR 160 में सिंगल-चैनल ABS की सुविधा होगी, SR 125 में एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। आगे की तरफ उन्हें टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिलेंगे, जबकि पीछे की तरफ स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर होगा। इसके अलावा, ये दोनों 120/70 सेक्शन 14-इंच ट्यूबलेस टायर्स पर चलेंगे।

इस बार, अप्रिलिया ने अपने SR-सीरीज स्कूटरों के नामकरण में भी बदलाव किया है और उनके नाम में RST जोड़ा है। नई अप्रिलिया एसआर 125 चार रंगों सिल्वर, व्हाइट, ब्लू और रेड में उपलब्ध होगी। अप्रिलिया एसआर 160 को पांच रंगों में पेश किया जाएगा।

ये हैं – लाल, सफेद, काला, नीला और चांदी। कंपनी उनके रेस एडिशन और कार्बन एडिशन मॉडल भी पेश करेगी। इन गियरलेस स्कूटरों की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और अप्रिलिया जल्द ही भारत में अपने नए SR-सीरीज स्कूटर लॉन्च करेगी।

Web Stories