Garmin ने भारत में लॉन्च की वेनू सीरीज के Venu 2 और Venu 2S स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स

7121

Garmin (गार्मिन) ने भारत में Venu 2 और Venu 2S स्मार्टवॉच लॉन्च की है। नई वेनू सीरीज को आकर्षक फीचर्स और डिजाइन के साथ पेश किया गया है। ये scientific-based tracking सिस्टम पर आधारित है। ये वॉच बिल्ट-इन हेल्थ स्नैपशॉट फीचर के साथ आते हैं, जो 2-मिनट के सेशन के साथ स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े जैसे कि हार्ट रेट, हार्ट रेट वेरिएबिलिटी, पल्स ऑक्सीजन, रेस्पिरेशन, स्ट्रेस आदि को मॉनिटर करता है।

इसके अलावा, ये स्मार्टवॉच कई आकर्षक फीचर्स के साथ आती हैं जैसे कि बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटरिंग, प्रेग्नेंसी ऐड मैन्स्ट्रुअल साइकल मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग आदि। इसके लिए स्मार्टवॉच को गार्मिन कनेक्ट ऐप से कनेक्ट करना होगा।

Venu 2 और Venu 2S स्मार्टवॉच की कीमत

Venu 2 सिल्वर बेजल ग्रेनाइट ब्लू केस एवं सिलिकॉन बैंड के साथ उपलब्ध है, वहीं स्लेट बेजल ब्लैक केस एवं सिलिकॉन बैंड के साथ आता है। वेनू 2 स्मार्चवॉच की कीमत 41,990 रुपये है।

Venu 2S स्लेट बेजल ग्रेफाइट केस एवं सिलिकॉन बैंड के साथ, वहीं रोज गोल्ड बेजल व्हाइट केस और सिलिकॉन बैंड के साथ आता है। वेनू 2एस की कीमत 37,990 रुपये है। इन स्मार्टवॉच को अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि से खरीद सकते हैं।

Venu 2 और Venu 2S के स्पेसिफिकेशंस

वेनू 2 और वेनू 2एस स्मार्टवॉच क्रमशः 45 mm वॉच केस और 40 mm वॉच केस के साथ आती हैं। इनमें 25 से अधिक बिल्ट-इन सपोर्ट एप्लिकेशंस हैं, जिनमें प्रीलोडेड एन्हान्स्ड हाई डेंसिटी वर्कआउट, एनिमेटेड कार्डियो, स्ट्रेंथ, योग, पाइलेट्स आदि शामिल हैं।

हेल्थ से जुड़े फीचर्स की बात करें, तो वेनू 2/2एस स्मार्टवॉच में 24/7 हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग, फिटनेस ऐज, एडवांस्ड स्लीप विद स्लीप स्कोर, रेस्पिरेशन, पल्स ऑक्सीजन, ऑल-डे स्ट्रेस, हाइड्रेशन और वुमेन्स हेल्थ (मैन्स्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग एंव प्रेगनेंसी ट्रैकिंग) बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स है।

आप चाहें, तो घर पर व्यायाम करें या जिम में या आउटडोर, वेनू 2 के साथ आप हमेशा एक्टिव और सक्रिय बने रहेंगे। डिवाइस पर मौजूद नया एडवांस्ड स्ट्रेंथ ट्रेनिंग प्रोफाइल और वर्कआउट पुट वेट स्केलिंग एवं स्ट्रेंथ पीआरएस और ग्राफिक्स दर्शाते हैं कि आपकी कौन-सी मसल्स ने वर्कआउट किया। एचआईआईटी के लिए नए एक्टिविटी प्रोफाइल (AMRAP, EMOM), इनडोर क्लाइम्बिंग, बॉल्डरिंग एवं हाइकिंग के साथ वेनू 2/2एस में 25 से अधिक इनडोर एवं जीपीएस सपोर्टेड ऐप्स हैं, जिनमें वॉकिंग, रनिंग, साइक्लिंग, पूल स्विमिंग, गोल्फ, पाइलेट्स और योग तक बहुत कुछ शामिल हैं।

सेफ्टी और ट्रैंकिंग फीचर्स ऑटोमेटिक इंसिडेंट डिटेक्शन (आउटडोर वॉक, रन या राइड के दौरान) और मैनुअली ट्रिगर्ड असिस्टेंट एलर्ट के साथ मन की शांति देते हैं। इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट्स को रियल टाइम लोकेशन भेजते हैं। लाइव ट्रैक के जरिए दोस्त और फैमिली यूजर्स की आउटडोर एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं।

इसमें आप 1400 तरह के एक्सरसाइज में से अपनी पसंद के एक्सरसाइज चुन कर ‘क्रिएट यॉर ओन’ कस्टमाइजेबल वर्कआउट भी कर सकते हैं। कार्डियो, योग, स्ट्रेंथ, एचआईआईटी, पाइलेट्स के लिए 75 से अधिक प्रीसेट एनिमेटेड वर्कआउट सीधे कलाई पर या गाम्रिन कनेक्ट में सही तकनीक को दर्शाते हैं।

अब आप कई स्मार्ट फीचर्स के साथ दिन भर कनेक्टेड और सहज रह सकते हैं, जैसे कि बिल्ट-इन म्यूजिक (स्पॉटिफाई और अमेजन म्यूजिक), टेक्स्ट मैसेज के लिए स्मार्ट नोटिफिकेशन, कैलेंडर रिमाइंडर, इनकमिंग कॉल्स आदि की सुविधा है। वेनू 2 का उपयोग एंड्रॉयड या ऐपल स्मार्टफोन्स के साथ किया जा सकता है।

वेनू 2 के यूजर स्मार्टवॉच मोड में 11 दिन तक की बैटरी लाइफ और जीपीएस मोड में 8 घंटे तक बैटरी लाइफ का आनंद ले सकते हैं। वहीं वेनू 2एस के यूजर भी रैपिड चार्जिंग के साथ स्मार्टवॉच मोड में 10 दिन और जीपीएस मोड में 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ का आनंद पा सकते हैं।

Web Stories