Gionee ने तीन नई स्मार्टवॉच भारत में की लॉन्च, कीमत महज 2,099 रुपये से शुरू

5691

भारत में एक के बाद एक टेक कंपनियां नई-नई स्मार्टवॉच लॉन्च करने में लगी हुई हैं। स्मार्टफोन कंपनी जियोनी (Gionee) ने भी भारत में एक साथ अपनी तीन स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है जिनमें Gionee StylFit GSW6, Gionee StylFit GSW7 और Gionee StylFit GSW8 शामिल हैं। ये तीनों स्मार्टवॉच को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।  इन तीनों में से दो स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ आधारित वॉयस कॉलिंग का सपोर्ट है। इसके अलावा तीनों में फिटनेस ट्रैकिंग हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर भी है। तीनों वॉच में अलग से स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें आउटडोर रनिंग, साइकलिंग और वॉकिंग आदि शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो Gionee StylFit GSW6 की कीमत 6,999 रुपये है, जबकि Gionee StylFit GSW7 की कीमत 3,999 रुपये और Gionee StylFit GSW8 की कीमत 8,999 रुपये है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत Gionee StylFit GSW7 की कीमत फ्लिपकार्ट 2,099 रुपये में मिलेगी, यह लॉन्च ऑफर है इस यह कीमत स्मार्टवॉच में मिमी पिंक वेरियंट की ही है।

Gionee StylFit GSW6 के फीचर्स

Gionee StylFit GSW6 में स्क्वॉयर डिस्प्ले मिलता है और इसके ऊपर कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन है। इस वॉच में इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के अलावा, हार्ट रेट मॉनिटर भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5 दिया गया है और यह खासतौर पर वॉयस कॉलिंग और म्यूजिक प्लेबैक के लिए है। इस स्मार्टवॉच को कॉलिंग के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पावर के लिए इसमें 220mAh की बैटरी है ।

Gionee StylFit GSW7 के फीचर्स

Gionee StylFit GSW7 में 1.3 इंच की सर्कुलर टच डिस्प्ले लगा है। इस वॉच से फोन पर फोटो भी क्लिक करने की सुविधा मिलती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v4 है और इसे IP67 की रेटिंग मिली है। इसमें भी ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के अलावा हार्ट रेट ट्रैकिंग का फीचर है। इस वॉच में कॉलिंग का फीचर नहीं है। इसमें लगी बैटरी 4 दिनों का बैकअप देती है।

Gionee StylFit GSW8 के फीचर्स

यह वॉच भी सर्कुलर डिस्प्ले के साथ आती है इसमें भी कॉलिंग का फीचर मिलता है। इसमें वॉकिंग, रनिंग, हाइकिंग जैसे स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, पेडोमीटर और कैलोरी काउंटर जैसे फीचर्स हैं। इस वॉच इसमें 300mAh की बैटरी है।

Web Stories