Hyundai की कार ख़रीदने का शानदार मौका, मिल रहा है 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

1441

मार्च का महिना एक नई कार खरीदने के लिए भी काफी बेहतर माना जाता है, क्योंकि ज्यादातर ऑटो कंपनियां क्लेरेंस के चलते हैवी डिस्काउंट की मदद लेकर, सेल को क्लियर करने में लगी रहती हैं। अगर आप इन दिनों हुंडई मोटर इंडिया की एक नई कार या SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो यह एक दम सही मौका होगा आपके लिए, क्योंकि कंपनी अपने मौजूदा मॉडल्स पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Santro पर 50 हजार रुपये तक की बचत

हुंडई अपनी छोटी कार Santro पर पूरे 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार की एक्स शो रूम कीमत 4.67 लाख रुपये से शुरू होती है। यह सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध है।

Grand i10 NIOS पर 60 हजार रुपये तक का फायदा  

हुंडई Grand i10 NIOS पर पूरे 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह डिस्काउंट इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल पर लागू है। इस कार की एक्स शो रूम कीमत 5.19 लाख रुपये से शुरू होती है।

AURA पर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट  

हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार AURA पर पूरे 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह डिस्काउंट इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल पर लागू है।  इस कार की एक्स शो रूम कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार का डिजाइन अपने सेगमेंट की दूसरी कारों की तुलना में ज्यादा स्टाइलिश है।

Elantra पर एक लाख रुपये तक बचाने का मौका

मिड साइज़ लग्जरी सेडान कार Elantra पर इस समय आप पूरे एक लाख रुपये तक बचा सकते हैं। यह डिस्काउंट इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल पर लागू है। Elantra की एक्स शो रुम कीमत 17.83 लाख रूपये से शुरू होती है। इस कार में कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं।

KONA पर 1.50 लाख रुपये तक की बचत

वहीं हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार KONA पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। जी हां कंपनी KONA की खरीद पर पूरे 1.50 लाख रुपये तक की बचत का मौका दे रही है। KONA की कीमत 23.75 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा LTC ऑफर्स खास सरकारी कर्मचारियों के लिए भी पेश किया गया है जिसमें 8 हजार रुपये तक का फायदा मिलेगा।

Web Stories