अब काफी महंगा हो गया Hero motocorp की बाइक और स्कूटर को खरीदना, जानें नई कीमत

7029

अब आपको हीरो मोटोकोकॉर्प की बाइक्स और स्कूटर्स खरीदना महंगा पड़ेगा। कंपनी ने सभी मॉडल्स की कीमतों में 3800 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। दाम बढ़ाने के पीछे कच्चे माल की कीमतों में हुए इजाफे को वजह बाताया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक यह फैसला कमोडिटी की बढ़ती लागत की वजह से लिया गया है। यानी अब इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। तो अगर आप भी अब कंपनी की कोई बाइक या स्कूटर खरीदें का विचार कर रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि किस मॉडल पर कितने दाम बढ़े हैं।

1250 रुपये तक महंगी हुईं Hero HF 100 और HF Deluxe

अगर आप Hero HF 100 खरीदने की सोच रहे हैं तो इसकी कीमत में 400 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। बाइक की एक्स शो रूम कीमत अब 49,800 रुपये हो गई है जबकि पहले इसकी कीमत 49,400 रुपये थी। इसके Hero HF Deluxe की कीमत में 1,250 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।  दाम बढ़ने के बाद अब बाइक की कीमत 51,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 63,225 रुपये हो गई है।

Hero Splendor plus, Passion Pro और Glamour

Hero Splendor Plus की कीमत में भी 1,215 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। बाइक की कीमत अब 63,750 रुपये से शुरू होकर 69,060 रुपये तक जाती है। यह एक बेहतर बाइक है जोकि सिटी ड्राइव के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इसके अलावा Passion Pro की कीमत में 1825 रुपये का इजाफा हुआ है। इस बाइक की कीमत अब 69,475 रुपये से शुरू होती है जोकि 73,975 रुपये तक जाती है। वहीं Glamour की कीमत भी 2000 रुपये तक बढ़ाई गई है। अब बाइक की कीमत 74,900 रुपये हो गई है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 79,700 रुपये हो गई है।

Hero XPulse और Xtreme की कीमत में 3800 रुपये तक की हुई बढ़ोतरी

Hero Xtreme 160R की कीमत में 1750 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। बाइक की शुरुआती कीमत अब 1,12,290 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 1,14,090 रुपये हो गई है। Hero Xtreme 200S की कीमत में सबसे ज्यादा 3800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब इसकी कीमत 1,24,014 रुपये हो गई है। इसी तरह Hero XPulse 200 की कीमत 2,570 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 118,230 रुपये हो गई है।

Hero Motocorp के स्कूटर्स भी हुए महंगे 

बाइक्स की कीमतों में इजाफा होने साथ ही कंपनी ने अपने स्कूटर्स की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है। Hero Pleasure Plus की कीमत में 1600 रुपये का इजाफा हुआ है जबकि Maestro Edge की कीमत 1500 रुपये बढ़ाई गई है। इसके अलावा Maestro Edge 125 और Hero Destini 125 को भी महंगा कर दिया है। स्कूटर्स की कीमतों में इजाफा होने के बाद इसका असर ग्राहकों की जेब पर जरूर पड़ेगा।

क्या बिक्री पर असर पड़ेगा

जिस तरह लगातार वाहनों की कीमतों में इजाफा किया गया है उससे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की बिक्री में थोड़ा फर्क पर सकता है, लेकिन ऑटो एक्सपर्ट की मानें तो कीमतें बढ़ने के बाद वाहनों की बिक्री पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन यह तो समय ही बताएगा, हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस कोरोना काल में काफी लोगों की जॉब्स पर असर पड़ा है जिसकी वजह से बिक्री में कुछ फर्क पड़ सकता है, लेकिन जब मार्केट धीरे-धीरे अपनी रफ़्तार पकड़ेगा तो मार्केट फिर से गुलजार होगा।

Web Stories