Honda Hness CB350 फिर से होने जा रही है महंगी, रॉयल एनफील्ड से है सीधा मुकाबला

2286

होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया अपनी मॉडर्न-क्लासिक बाइक Hness CB350 की कीमत फिर से बढ़ाने की तैयारी कर रही है। सोर्स के मुताबिक कंपनी इस बाइक की कीमत में करीब 5500 रुपये तक का इजाफा कर सकती है। नई कीमतें 1 अप्रैल 2021 से लागू होगी। हांलाकि कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने जनवरी में भी दाम बढ़ाए थे। और अब यह दूसरी बार है जब कंपनी इस बाइक की कीमत बढ़ाने जा रही है। आपको बात दें काफी ऑटो कंपनियों ने पहले ही अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

फिलहाल ये है कीमतें
Honda Hness CB350 बाइक DLX और DLX Pro वेरियंट्स में उपलब्ध है। बात मौजूदा कीमत की बात करें तो इसके  DLX वेरिएंट की कीमत 1,86,500 रुपये है, जबकि PRO वेरिएंट की कीमत 1,92,500 रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और जावा स्टैंडर्ड से है।

डायमेंशन     

बाइक CB350 की  लंबाई 2163 mm, चौड़ाई 800 mm, ऊंचाई 1107 mm, सीट ऊंचाई 800 mm और व्हीलबेस:1441 mm है, जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 166 mm है । इसके अलावा इस बाइक का कर्ब वेट 181 Kg है।बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है ।

फीचर्स

Hness CB 350 में LED हेडलाइट देखने को मिलती है। इसके अलावा बाइक में स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस बाइक में 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे। जबकि इसका DLX Pro वेरियंट ड्यूल टोन ऑप्शन में भी मिलेगा।

इंजन

Honda Hness CB 350 में 348.36cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जोकि 30 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन PGM-FI टेक्नोलॉजी से लैस है । यह एक दमदार इंजन है जोकि सिटी और और हाइवे पर बेहतर परफॉरमेंस देगा। इस बाइक में सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) फीचर दिया है, जो पिछले टायर के ट्रैक्शन को कंट्रोल करने में मदद करता है। साथ ही प्यूल इंजेक्शन के जरिए इंजन के टॉर्क को भी कंट्रोल करता है।

Web Stories