एक Android Phone में दो WhatsApp एकाउंट एक साथ चलायें, जानें तरीका

17222

आजकल अधिकांश फोन डुअल-सिम तकनीक के साथ आते हैं। चाहे किसी एरिया विशेष में किसी एक नेटवर्क की पहुंच सही न हो या पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग रखनी हो, Users भी आमतौर पर दो फ़ोन नंबर्स का यूज़ करते हैं। ऐसे में WhatsApp जो कि सबसे लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन में से एक है, हम चाहते हैं कि एक ही डिवाइस में दो अलग अलग नंबर्स से WhatsApp अकाउंट चलाये। कई स्मार्टफोन निर्माता अपने Users को बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल किए एक ही डिवाइस पर दो अलग अलग नंबर्स से WhatsApp अकाउंट स्थापित करने की अनुमति देते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे आप अपने फ़ोन में एक साथ दो WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं।

विभिन्न Smartphone Brands, Dual App Setting की सुविधा के लिए अलग अलग शब्दावली का प्रयोग करते हैं। जिन्हें आप इस तरह प्राप्त कर सकते हैं:

Samsung : Dual Messenger
Asus : Twin Apps
OnePlus : Parallel Apps
Oppo : Clone Apps
Vivo : App Clone
Xiaomi : Dual Apps
Realme : Clone Apps

स्मार्टफोन में Dual WhatsApp इनेबल करें :

1: सबसे पहले अपने Smartphone की Setting में जाएं।
2: Setting में आपको Dual App, Twin App जैसे ऑप्शन मिल जायेंगे। जैसे कि Asus Phone में ‘Twin App’ का ऑप्शन होता है।
3: इस फीचर के तहत आप अपना दूसरा अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए WhatsApp ऑप्शन को ऑन करें।
4: Users के पास दोनों एकाउंट्स के बीच आसानी से अंतर करने के लिए दूसरे एकाउंट का नाम बदलकर दूसरा नाम पर रखने का ऑप्शन भी है।
5: अब Home Screen पर वापस आए। WhatsApp मैसेंजर के लिए आपको दो अलग-अलग आइकन दिखाई देंगे।
6: Twin App खोलें और एक नया एकाउंट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करें।

नोट : Dual App सेट करने से पहले जरुरी है कि आपका दूसरा सिम एक्टिवट हो और इंटरनेट से कनेक्ट हो।

WhatsApp एकाउंट सेट करें :

1: WhatsApp एकाउंट खोलें और Agree and Continue पर क्लिक करें।
2: जिस नंबर से आप एकाउंट सेट करना चाहते हैं वो नंबर डालें और Next पर क्लिक करें।
3: वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा।
4: OTP डालने के बाद आपको नाम, डिस्प्ले पिक्चर जैसी सेटअप प्रोसेस पूरी करनी होगी और आपका एकाउंट सेट हो जाएगा।

Web Stories