एडवांस्ड फीचर्स के साथ आई सस्ती स्मार्टवॉच, आपकी सेहत पर रखेगी पूरी नज़र

22567

आजकल बजट सेगमेंट आने वाली स्मार्टवॉच का क्रेज लोगों में खूब देखने को मिल रहा है। भारत में 5000 रुपये तक का मार्केट तेजी से स्पीड पकड़ रहा है। इसी बात को समझते हुए कई अच्छे और नए ब्रांड्स भारत में एंट्री ले रहे हैं, उन्ही में से एक  इनबेस (Inbase) ने नई स्मार्टवॉच अरबन लाईफ एम (Urban Lyf M) को लॉन्च किया है। बड़े वाइब्रेन्ट एवं क्रिस्प डिस्प्ले वाली यह लाईटवेट वॉच बेहतरीन फीचर्स के साथ शानदार परफॉरमेंस देती है। इस स्मार्ट और स्टाइलिश वियरेबल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह आपकी सच्ची साथी बन जाएगी।

इनबेस अरबन लाईफ एम स्मार्टवॉच में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है जोकि डेली यूज़ के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का अल्ट्रा-ब्राईट आईपीएस डिस्प्ले मिलता है । स्विफ्ट और फ्लूड यूआई तथा कुछ सबसे खूबसूरत (200+) क्लाउड- आधारित वॉच फेसेज़ के साथ आती है, जो आपके हर दिन के मूड के साथ खूबसूरती से मैच करेगी। और आप चाहें तो अपने पसंदीदा वॉलपेपर को भी डायल ऑफ द डे बना सकते हैं। इसके ड्यूल यूआई फंक्शन्स में से एक फंक्शन चुनें। इसके हनीकोम्ब या ग्रिड-स्टाइल इंटरफेस यूज़र को बेहद स्मूद अनुभव देंगे।

बेहतरीन डिस्प्ले और यूआई के साथ इसके फीचर्स आपको काम और जीवन के बीच तालमेल बनाने में मदद करेंगे। अपने लाउड एवं क्लियर स्पीकर और ब्लूटुथ कॉलिंग के साथ यह ऑडियो का शानदार अनुभव देती है, फिर चाहे वह कॉल्स हो या म्युज़िक प्लेबैक। इसके अलावा बिल्ट-इन हाई-डेफिनेशन माइक्रोफोन क्लियर वॉइस देगा। तो आप अपनी कलाई पर बंधी स्मार्टवॉच के बड़े डायल पैड के साथ आसानी से कॉल्स ले सकते हैं, कॉल्स कर सकते हैं और अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट को एक्सेस कर सकते हैं।

अपने अडवान्स्ड रियलटेक चिपसेट के साथ इनबेस अरबन लाईफ एम शानदार परफोर्मेन्स देती है। इसका रोटेट क्राउन इसकी खासियत है, जिसकी मदद से आप अपने नोटिफिकेशन्स, कॉल्स, ऐप्स या फंक्शन्स को आसानी से स्क्रॉल कर सकते हैं। लाईफ एम की बैटरी 2 घण्टे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और 8 दिनों की बैटरी लाईफ एवं 30 दिनों का स्टैण्डबाय टाईम देती है, तो आपको बार-बार इसे चार्ज करने की चिंता नहीं सताएगी।

यह डिवाइस आपकी हेल्थ और फिटनैस के लिए भी सच्चे साथी की भूमिका निभाएगी। यह हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है, तो आप अपनी सेहत पर पूरी निगरानी रख सकते हैं। इसके अलावा स्टैप काउंट और मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स आपकी सभी एक्टिविटीज़ को मॉनिटर करने में मदद करते हैं।

लाईफ एम, रनिंग, वॉकिंग, साइक्लिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल और स्विमिंग के लिए आपके पर्सनल ट्रेनर की तरह काम करेगी। आप चाहें तो इसके बिल्ट-इन ब्रेथ ट्रेनिंग फंक्शन का लाभ उठा सकते हैं। इस स्मार्टवॉच की मदद से आप अपनी रोज़मर्रा की रनिंग को ट्रैक कर सकते हैं, अलार्म सैट कर सकते हैं या बाहर जाने से पहले मौसम का पूर्वानुमान जान सकते हैं। अरबन लाईफ एम आईपी 68 डस्ट एवं वॉटर रेज़िस्टेन्ट है, तो आप स्विमिंग करते समय या शॉवर लेते समय भी इसे निश्चिंत होकर पहन सकते हैं। यह वॉच ज़िंक-एलॉय केसिंग और उच्च गुणवत्ता के स्वेट-रेज़िस्टेन्ट एवं त्वचा के लिए अनुकूल सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है।

और इन सभी फीचर्स को आप सिर्फ अपनी आवाज़ से कंट्रोल कर सकते हैं- इनबेस अरबन लाईफ एम गूगल असिस्टेन्ट और सिरी के साथ आती है। एक्टिवेटेड वॉइस असिस्टेन्ट के साथ आप अपनी डिवाइस के साथ कम्युनिकेट कर सकते हैं और आसानी से अपने सभी काम कर सकते हैं। आप सिर्फ वॉइस कमांड्स के साथ जब चाहें इससे मौसम के बारे में पूछें, क्रिकेट स्कोर पर अपडेट पाएं, टाइमर या अलार्म सेट करें, या म्युज़िक का लुत्फ़ उठाएं।

कीमत और उपलब्धता

इनबेस अरबन लाईफ एम की इंटरोडक्टरी कीमत 3,999 रुपये है। यह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट inbasetech.in और अन्य अग्रणी रीटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है और इस पर कंपनी 12 महीने की वारंटी दे रही है। आप इसे ब्लैक डायल विद ब्लैक स्ट्रैप, रोज़ गोल्ड डायल विद वॉयलेट स्ट्रैप और सिल्वर डायल विद ग्रे स्ट्रैप में से अपने पसंद का कलर चुन सकते हैं।

Web Stories