दमदार बैटरी, FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ बजट Infinix Hot 11, Infinix Hot 11S स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

11718

इनफिनिक्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 11 और Infinix Hot 11S लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन नई Infinix Hot 11 सीरीज लाइनअप में पहली पेशकश है। दोनों Infinix स्मार्टफोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरियंट में आते हैं। हालांकि दोनों फोन में प्रोसेसर का फर्क है। Infinix Hot 11 को चार कलर वैरियंट में लॉन्च किया गया है, जबकि Infinix Hot 11S तीन कलर वैरियंट में उपलब्ध होगा। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आते हैं। Infinix Hot 11S में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलता है।

Infinix Hot 11, Infinix Hot 11S की कीमत

भारत में Infinix Hot 11 के सिंगल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 8,999 रुपये है, जबकि इस कॉन्फिगरेशन के साथ आने वाले Infinix Hot 11S की कीमत 10,999 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। Infinix Hot 11 फोन 7 डिग्री पर्पल, एमराल्ड ग्रीन, पोलर ब्लैक और सिल्वर वेव कलर में उपलब्ध होगा, वहीं Hot 11S को 7 डिग्री पर्पल, ग्रीन वेव और पोलर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Infinix Hot 11S की बिक्री 21 सितंबर से शुरू होगी, जबकि Infinix Hot 11 की बिक्री की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। दोनों स्मार्टफोन पर कंपनी 1 साल की वारंटी ऑफर कर रही है, वहीं एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी दे रही है।

Infinix Hot 11 के स्पेसिफिकेशंस

Infinix Hot 11 में 6.6 इंच का FHD+ (1,080×2,408 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स है। फोन में Android 11 के साथ आता है, जिसके ऊपर XOS 7.6 स्किन है।

फोन MediaTek Helio G70 SoC प्रोसेसर पर रन करता है। इसके साथ 4GB LPDDR4 रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है, जिसे डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा की बात करें, तो फिर Infinix Hot 11 में क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ 13 MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें f/2.0 अपर्चर लेंस और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 8 MP का AI सेल्फी कैमरा मिलता है। Infinix के इस फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी दी गई है। फोन का वजन वजन 201 ग्राम है।

Infinix Hot 11S के स्पेसिफिकेशंस

Infinix Hot 11S में 6.78 इंच का FHD+ (1,080×2,480 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और एनईजी डाइनोरेक्स टी2एक्स-1 ग्लास प्रोटेक्शन है। Infinix Hot 11S भी Android 11-आधारित XOS 7.6 स्किन पर चलता है।

फोन में MediaTek Helio G88 SoC के साथ 4GB LPDDR4 रैम है। यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें, तो Infinix Hot 11S में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर f / 1.6 अपर्चर लेंस, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ AI- पावर्ड लेंस होता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 8 MP का एआई फ्रंट कैमरा है। Infinix के इस डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

फोन का वजन 205 ग्राम है। इनफिनिक्स हॉट 11 और इनफिनिक्स हॉट 11एस स्मार्टफोन दोनों में कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी और यूएसबी ओटीजी शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जी-सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कम्पास शामिल हैं।

Web Stories