दमदार फीचर्स के साथ तैयार iQoo U5 5G, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

18108

हाल में iQoo U5 5G मॉडल को चीन में लॉन्च किया गया था। हालांकि उस वक्त कंपनी ने प्राइस की जानकारी नहीं दी थी लेकिन अब खुलासा कर दिया गया है और साथ ही फोन का सेल डेट भी बता दिया है। इस फोन को 1 जनवरी से खरीदा जा सकेगा। iQoo U5 को कंपनी ने तीन स्टोरेज में पेश किया है और उसी के अनुसार फोंस की कीमत रखी गई है। फोन बेस वेरियंट 4GB + 128GB स्टोरेज में है जो लगभग लगभग 15,300 रुपये में उपलब्ध होगी। वहीं वहीं 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लगभग 16,500 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट 19,000 रुपये के आस पास खरीदा जा सकेगा। हालांकि यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा इस बारे में कंपनी ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है।

iQoo U5 5G के स्पेसिफिकेशन
iQoo U5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC पर काम करता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फुल-एचडी+ डिसप्ले है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर उपलब्ध है। इसके साथ ही f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमर दिया गया है। इसे भी पढ़ें : फरवरी में लॉन्च होगा OnePlus Nord 2 CE, 64 MP कैमरा और 5G से होगा लैस

iQoo U5 में पावर बैकअप के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसे फास्ट चार्जर के साथ पेश किया है। वहीं डाटा—कनेक्टिविटी व चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह एक 5जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। वहीं फोन में अपको 3.5एमएम ऑडियो जैक भी मिलेगा। यह फोन डार्क ब्लैक, मैजिक ब्लू और सिल्वर व्हाइट सहित तीन करन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें : 108 MP कैमरे के साथ लॉन्च होगा Vivo V23 Pro, प्रोसेसर भी है दमदार

गौरतलब है कि iQoo चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो क सही उप-ब्रांड है। कंपनी ने पिछले कुछ समय में आईकू 7, आईकू ज़ेेड3 और आईकू ज़ेड 5 सहित कुछ मॉडल इंडिया में भी पेश किए हैं। ऐसे में आशा है कि इस मॉडल को भी कंपनी जल्द ही पेश करेगी।

Web Stories