नए LOGO के साथ आ सकती है महिंद्रा की नई XUV 700, जानकारी हुई लीक

8348

देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा को लेकर एक ताजा खबर आ रही है कि कंपनी अपनी नई XUV700 के साथ नया लोगो (LOGO) भी पेश करने की तैयारी ने है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह लोगो देखने को मिल रहा है, हांलाकि नए लोगो (Logo) के आखिरी एडिशन में कुछ बदलाव होने की भी संभावनाएं हो सकती हैं। जानकारी के मुताबिक  महिंद्रा साल 2020 दिसंबर से अपने इस नए लोगो पर काम कर रहा है। कार बार से खबर आ रही है कि कंपनी अपनी नई एसयूवी में इस नए लोगो का इस्तेमाल करेगी। फिलहाल तो नई SUV का नाम XUV700 है।

कुछ रिपोर्ट्स ने कंपनी के नया लोगो के बारे में जानकारी दी है उसमें नए लोगो को एक सिंपल अंग्रेजी ‘M’ अक्षर से डिज़ाइन किया गया है। जबकि वर्तमान लोगो में एक अंडाकार शेप दिया गया है, जिसमें तीन रेखाएं होती हैं, जो एक बिंदु पर मिलती हैं। इसे पहली बार 2002 में स्कॉर्पियो एसयूवी के साथ लॉन्च किया गया था। नई पीढ़ी की Mahindra XUV700 को 15 अगस्त, 2021 को ग्लोबली पेश करने की सबसे अधिक संभावना है। इस एसयूवी को लेकर कई टीजर भी कंपनी द्वारा जारी किए गए हैं, जिसमें इससे जुड़े कुछ खास फीसर्च को दर्शाया गया है। बताया जा रहा है कि ये अपने सेग्मेंट की सबसे पावरफुल और एडवांस फीचर्स से लैस एसयूवी होगी। 

नई XUV700 में इंटेलिजेंट हेडलैम्प्स देखने को मिलेंगे इसके अलावा इसमें एक बड़ा सनरूफ भी दिया जाएगा। ग्राहकों की सुविधा के लिए इसमें स्मार्ट डोर-हैंडल्स और काफी कुछ नए फीचर्स भी शामिल किये जायेंगे।इसके अलावा नई XUV700 में एक बेहद खास सेफ्टी फीचर को भी शामिल किये जाएगा, आमतौर पर जब कोई 80 kmph की स्पीड के ऊपर जाता है तो कार में एक बीप बजने लगती है जोकि इस बात का इशारा करती है कि स्पीड ज्यादा है कम करो, अब यही फीचर एक नए अंदाज में नई XUV700 में देखने को मिलेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा की नई XUV700 में जैसे ही आप ओवर स्पीड करेंगे तो आपको ‘पति या पत्नी, बच्चे, पोते’ की आवाज़ में तेज़ गति से रोकने के लिए आवाज़ आयेगी, दरअसल कंपनी ने आपके इमोशन के साथ इस फीचर को जोड़ने की कोशिश की है ताकि आपको इस बात का अहसास हो कि आप स्पीड कम दें घर पर आपका कोई इन्तजार कर रहा है। यह एक वाकई शानदार फीचर है जोकि ग्राहकों को जरूर पसंद आ सकता है। और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस ओवर स्पीड वाली फीचर की मदद से ड्राईवर की स्पीड पर काफी कण्ट्रोल किया जा सकता हैं।

कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर इस एसयूवी के फीचर्स के बारे में पोस्ट करना शुरु भी कर दिया है, जिसमें सबसे पहले कंपनी ने  XUV700 के ऑटो बूस्टर हेडलैंप फीचर झलक दिखाई थी । इसके बाद कंपनी ने इसके ‘स्काईरूफ’ के बारे में बात करनी शुरू कर दी है। कंपनी ने XUV700 की स्काईरूफ का टीजर भी जारी किया है कि इस कार की स्काईरूफ अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा आकार की होगी।

नई XUV700 में ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स मिलने वाले हैं, जिसमें रात के टाइम पर अगर आपकी कार 80 किमी/घंटा  की स्पीड या उससे ज्यादा चलेगी तो यह फीचर अपने-आप ही एक्टिव हो जाएगा, जिससे आपकी विजिबिलिटी ओर भी बेहतर हो जाएगी।  ख़बरों की मानें तो आपको इस कार में ओर भी कई  प्रीमियम फीचर्स मिल सकते  हैं, जैसे कि LED हेडलैंप्स के साथ DRL,फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स,सी-शेप वाले रैपअराउंड LED टेललाइट्स और बड़े अलॉय व्हील्स भी शायद आपको इसमें मिल जाएंगे।

लीक हुई फोटोज में साफ़ दिखाई दे गया था कि इस कार में आपको डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल स्क्रीन मिलेंगी और इसके साथ-साथ कार इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ड्राइव मोड, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, और लेवल 1 ऑटोनॉमस ड्राइविंग जैसे फीचर्स के साथ आएगी। इसके अलावा अभी इस कार के इंजन और  पॉवर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन  ख़बरों की मानें तो इसमें आपको जो इंजन महिंद्रा थार को पावर देता है ,वही इसको भी पॉवर देगा। नई XUV700 की कीमत करीब 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

नई XUV700 का सीधा मुकाबला टाटा सफारी, हुंडई अल्काज़ार जैसी SUV गाड़ियों से होगा। ये दोनों ही गाड़ियां काफी पसंद की जा रही हैं, ऐसे में अब नई XUV700 का इन्तजार रहेगा। हांलाकि कब तक इसे लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

Web Stories