MG India लॉन्च करेगी सस्ती Electric Car, टाटा नेक्सन, टिगोर ईवी से होगी टक्कर

16891

टाटा नेक्सन, टिगोर ईवी को टक्कर देने के लिए एमजी इंडिया (MG India) नई इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 10-15 लाख रुपये होगी। इस इलेक्ट्रिक कार को 2022 के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। एमजी मोटर (MG Motor India) वर्तमान में इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी बेचती है। अब एक वैश्विक प्लेटफॉर्म पर आधारित एकइलेक्ट्रिक क्रॉसओवर वाहन लॉन्च करेगी, लेकिन भारतीय बाजार के लिए इसे नए इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट के रूप में अनुकूलित किया जाएगा। यह भी पढ़ेंः भारत में Volkswagen Tiguan Facelift 31.99 लाख रुपये में लॉन्च, बुकिंग शुरू

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने घोषणा की कि वह अगले वित्त वर्ष के अंत तक 10-15 लाख रुपये की कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी। यह भारत में कंपनी की दूसरी ईवी (EV) होगी। कंपनी जो वर्तमान में इलेक्ट्रिक SUV ZS EV बेचती है। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि SUV Astor के बाद हमारा अगला उत्पाद होगा। हम एक ईवी (EV) के बारे में सोच रहे हैं और अब हमें सरकार की ओर से पूर्ण स्पष्टता के साथ बहुत प्रोत्साहित किया गया है।

कंपनी की योजनाओं को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि हम अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक ईवी पेश करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक होगा और व्यक्तिगत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बड़े हिस्से को टारगेट करेगा। यह भी पढ़ेंः Bajaj Auto ने जारी किया नई पीढ़ी की KTM RC 390 का टीजर, जानें क्या होंगी खूबियां

आगामी वाहन की श्रेणी को स्पष्ट करते हुए चाबा ने कहा कि यह एक तरह का क्रॉसओवर होगा और यह एक वैश्विक मंच पर आधारित होगा, जिसे हम विकसित करने जा रहे हैं और भारत सहित उभरते बाजार के लिए बड़े पैमाने पर बाजार के लिए एक किफायती ईवी होगा। आगामी ईवी को रेंज, रेगुलेशन और ग्राहकों की प्राथमिकताओं के आधार पर अनुकूलित किया जाएगा।

साथ ही ऑटो सेक्टर के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड (PLI) योजना के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों को पूरा करने के लिए MG Motor India अपने अगले EV के लिए बहुत सारे पुर्जों का स्थानीयकरण करेगी। यह भी पढ़ेंः Triumph Tiger Sport 660 की प्री-बुकिंग लॉन्च से पहले शुरू, जानें फीचर्स

स्थानीयकृत भागों की सूची में बैटरी असेंबली, मोटर और अन्य भाग शामिल हो सकते हैं। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में MG Motor India की दूसरी पेशकश ZS EV है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपये और 24.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Web Stories