नहीं मिलेगा इससे अच्छा मौका इन तगड़े Mobile Phones पर मिल रही है जबरदस्त छूट, जानें क्या हैं ऑफर्स

14142

Amazon Great Indian Festival 2021 की सेल 2 नवंबर, 2021 को खत्म हो रही है। यह ई-कॉमर्स प्लेटफार्म आपके लिए प्रीमियम मोबाइल फोन (premium mobile phones) पर शानदार डील लेकर आई है। Amazon India ने ग्राहकों को क्रेडिट/डेबिट कार्ड लेनदेन और ईएमआई विकल्पों पर अतिरिक्त छूट देने के लिए आईसीआईसीआई और कोटक के साथ साझेदारी की है।

खरीदारों को खरीदारी पर अतिरिक्त कैश बैक, छूट और ईएमआई विकल्प मिलेंगे। अमेजन इंडिया फ्लैगशिप वाले मोबाइल फोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। आपको मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट, रोमांचक एक्सचेंज ऑफर और रियायती कीमतों जैसे अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने का यह सही मौका है।

APPLE IPHONE 11

ऐपल आईफोन 11 (APPLE IPHONE 11) की कीमत 49,900 रुपये है, लेकिन इस फोन को अभी आप अमेजन से 42,999 रुपये में खरीद पाएंगे। Apple iPhone 11 6.1 इंच के लिक्विड रेटिना एचडी एलसीडी डिस्प्ले के साथ सबसे अच्छे प्रीमियम फोन में से एक है। इसमें वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट बाडी है और यह 2 मीटर पानी के नीचे 30 मिनट तक खराब नहीं होगा। IPhone 11 पर डुअल-कैमरा सिस्टम में 12 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जो 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं। फोन में 12 एमपी का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा है। यह फेस आईडी को सपोर्ट करता है। फोन अमेजन इंडिया पर सबसे अच्छी कीमत पर उपलब्ध है।

APPLE IPHONE XR

ऐपल आईफोन एक्सआर की कीमत 47,900 रुपये है, जिसे अभी आप 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Apple iPhone XR में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना एचडी एलसीडी डिस्प्ले है। फोन को IP67 रेटिंग और वाटर व डस्ट रेसिस्टेंट बॉडी दी गई है। इसमें सिंगल 12MP वाइड कैमरा है । यह डेप्थ कंट्रोल, स्मार्ट HDR, पोर्ट्रेट लाइटिंग और 60fps तक 4K वीडियो जैसी सुविधाओं के साथ आता है। 7MP का TrueDepth फ्रंट कैमरा सिस्टम बेहतरीन सेल्फी ले सकता है। सिक्योर ऑथेंटिकेशन के लिए iPhone XR में एक फेस आईडी है। यह दूसरी पीढ़ी के न्यूरल इंजन के साथ A12 बायोनिक पर चलता है। Amazon India पर Apple iPhone XR पर बेहतरीन डील हासिल कर सकते हैं।

ONEPLUS 9 5G

वनप्लस 9 5जी की कीमत 49,999 रुपये है, इस फोन को अभी आप 46,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। OnePlus 9 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हैसलब्लैड के साथ मिलकर विकसित किया गया है। इसमें 48MP का मुख्य कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है। फोन एड्रेनो 660 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित वनप्लस ऑक्सीजन ओएस पर चलता है।

SAMSUNG GALAXY Z FLIP3 5G

सैमसंग गैलेक्सी जेड FLIP3 5G की कीमत 99,999 रुपये है, इस फोन को अभी आप 88,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप3 5जी स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें 256 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और 10 एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें 6.7 इंच का डायनैमिक AMOLED 2X FHD+ इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है। इसमें 1.9 इंच का सुपर AMOLED 60Hz कवर डिस्प्ले है और यह 3,300 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

Web Stories