Nissan की SUV पर पूरे 90 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जल्दी करें मौका है आखिरी

10541

फेस्टिव सीजन अब धीरे-धीरे नज़दीक आ रहा है। मार्केट सजने लगी हैं। हमेशा की तरह इस बार भी ऑटो कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफर्स और डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। डिस्काउंट की लिस्ट में निसान (Nissan) अपनी पावरफुल और स्टाइलिश SUV ‘kicks’ पर काफी अच्छा और बड़ा डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में एक्सचेंज ऑफर्स के साथ कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का भी फायदा मिल रहा है। अगर आप भी निसानकिक्स खरीदने की सोच रहे हैं तो इस तो इस रिपोर्ट में हम आपको आइये जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में।   

अगर आप अगस्त महीने में Nisaan kicks को खरीदते हैं तो आपको इस पर 90000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। इस डिस्काउंट में 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5000 रुपये की ऑनलाइन बुकिंग बोनस, 70,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है । जानकारी के लिए बता दें कि सभी ऑफर्स 31 अगस्त, 2021 तक जुलाई तक ही लागू हैं। आपको बता दें कि Nissan kicks की एक्स-शो रूम कीमत 9.49 लाख रुपये से लेकर 13.94 लाख रुपये तक जाती है। आपको बता दें कि ऑफर्स तो इस गाड़ी पर काफी ज्यादा अच्छे हैं,साथ ही यह SUV भी कई एडवांस्ड जबरदस्त फीचर्स से लैस है।

इंजन और पावर

Nissan Kicks में 1.5 का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 106PS  की पावर और 142 Nmका टॉर्क देता है। वहीं डीजल वेरियंट K9K, 4 सिलेंडर 1.5 लीटर  का इंजन दिया गया है, जो 110 PS की पॉवर और 240 Nm का टॉर्क देता है। पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फीचर नहीं दिया गया है। Kicks की लंबाई 4384 एमएम, चौड़ाई 1813 एमएम और ऊंचाई 1656 एमएम है। वहीं इसका व्हीलबेस 2673 एमएम है। क्रेटा का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 एमएम है।

एडवांस्ड फीचर्स

यह SUV अपने सेगमेंट पहली ऐसी SUV है जिसमें सबसे ज्यादा पावर मिलती है और इसके कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। निसान किक्स में पहली बार 360 डिग्री का डिस्प्ले का फीचर दिया गया है। वहीं डेशबोर्ड पर 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये फीचर 30 लाख की महगी कारों में ही आते हैं। इसके अलावा 4 एयरबैग्स, हिल होल्ड, एबीएस, ईबीडी, निसान कनेक्ट एप, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 17 इंच अलॉय व्हील्स, ऑटो एसी, 100 किग्रा की कैपेसिटी वाला रूफ रेल्स दिया गया है। कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो निसान Kicks में पहली बार 360 डिग्री का डिस्प्ले का फीचर दिया गया है। वहीं डेशबोर्ड पर 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

इसके अलावा सेफ्टी के लिए कार में 4 एयरबैग्स, हिल होल्ड, एबीएस, ईबीडी, निसान कनेक्ट एप, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 17 इंच अलॉय व्हील्स, ऑटो एसी जैसे फीचर्स मिलते है। निसान Kicks अपने सेगमेंट की सबसे अच्छे फीचर्स वाली SUV है और इसमें आपको बेहतर स्पेस भी देखने को मिलता है, 5 लोग काफी आराम से इस्म्में सफर कर सकते हैं।तो अगर आप भी इस SUV को खरीदने की सोच रहे हैं तो आज ही अपनी कार बुक कर सकते हैं। 

Web Stories