Noise ने लॉन्च किये नए Air Buds Pro, बेस्ट कॉलिंग का मिलेगा सपोर्ट

16130

Noise ने भारत में अपने नए Air Buds Pro को लॉन्च कर दिया है। डिजाइन और फीचर्स के मामले में ये काफी बेहतर माने जा रहे हैं। नए Noise Air Buds Pro  में चार माइक दिए गए हैं जिन्हें लेकर बेस्ट कॉलिंग का दावा किया गया है। इतना ही नहीं इनमें टच का भी सपोर्ट मिलता है। बेहतर कॉलिंग के लिए दोनों बड्स में दो माइक्रोफोन दिए गए हैं। नए Noise Air Buds Pro  की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। इसी बिक्री न्वाइज की वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है। डिजाइन के मामले में प्रीमियम नज़र आते हैं। बेहतर साउंड के लिए नए Air Buds Pro में 10mm ड्राइवर लगे हैं जिन की मदद से आपको बढ़िया साउंड मिलता है। इसमें ANC की भी सुविधा दी गई है जिसे लेकर -25dB तक के न्वाइज रिडक्शन का दावा किया गया है। इसके साथ सिलिकॉन टिप है। यह भी पढ़ें: जियो कर रहा बड़ी तैयारी, सस्ता Jio TV और Jio टैबलेट का है प्लान

कनेक्टिविटी के लिए नए Noise Air Buds Pro में ब्लूटूथ v5 दिए है जिसकी करेंज 10 मीटर है। इसके अलावा इनमें SBC ऑडियो कोडेक का सपोर्ट है। इन  Air Buds Pro को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Realme GT 2 Pro होगा बेहद ही दमदार फोन

अन्य फीचर्स की बात करें तो इनमें टच की सुविधा दी गई है जिसकी मदद से आप म्यूजिक, वॉल्यूम और कॉल को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग मिली है। चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी को लेकर केस के साथ 20 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। दावा है कि केस से बड्स को बाहर निकालते ही यह कनेक्ट हो जाएगा। प्रत्येक बड्स का वजन 3.6 ग्राम है।

Web Stories