OnePlus 9RT क्या वनप्लस 9R से बेहतर है या नहीं, जानें यहां

19659

OnePlus 9RT स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। किफायती मिड-रेंज स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस है। इसमें 6.62 इंच का OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। रियर पर 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। OnePlus 9RT में 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी है।

OnePlus 9RT को 42,999 की शुरुआती कीमत में पेश किया जा रहा है। वहीं पिछले साल लॉन्च हुआ OnePlus 9R इससे कम कीमत में उपलब्ध है। 9RT की तरह OnePlus 9R स्नैपड्रैगन 870 पावरफुल चिपसेट के साथ आता है। इसके साथ ही, इसमें 120Hz OLED डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 4500mAh की बैटरी है। तो आइए हम दोनों डिवाइसों के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत पर करीब से नजर डालें ताकि पता लगाया जा सके कि नया लॉन्च किया गया OnePlus 9RT OnePlus 9R से बेहतर है या नहीं।
यह भी पढ़ेंः Laptop खरीदना है तो मौका है अच्छा, फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में मिल रही है बंपर डिस्काउंट

OnePlus 9RT vs OnePlus 9R: स्पेक्स और फीचर्स

OnePlus 9RT में 6.62-इंच का डिस्प्ले है, वहीं OnePlus 9R में 6.55-इंच डिस्प्ले है। यानी OnePlus 9RT में आपको थोड़ा बड़ा डिस्प्ले मिलता है। ये दोनों पैनल 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED हैं। वनप्लस 9आरटी का डाइमेंशन 162.2 x 74.6 x 8.3 मिमी और वजन 199 ग्राम है, जबकि OnePlus 9R का डाइमेंशन 161 x 74.1 x 8.4 मिमी और 189 ग्राम है।

प्रोसेसर: OnePlus 9RT स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर रन करता है, जबकि OnePlus 9R में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलता है। OnePlus 9RT में फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ थोड़ी बढ़त है, लेकिन OnePlus 9R बेहतर नहीं तो समान रूप से सक्षम है।

रैम व स्टोरेज : OnePlus 9RT और OnePlus 9R को 8GB और 12GB रैम मॉडल में पेश किया गया है। स्टोरेज भी 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्पों के साथ समान रहता है।
यह भी पढ़ेंः Airtel, Jio और Vi के 2GB डेटा प्रीपेड प्लान में जानें कौन है बेहतर

रियर कैमरा व फ्रंट कैमरा : OnePlus 9RT में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। दूसरी ओर, OnePlus 9R में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। दोनों ही फोन में फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

बैटरी: ये दोनों डिवाइस 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी के साथ आती है। OnePlus 9RT और OnePlus 9R Android 11 ओएस पर रन करता है।

कनेक्टिविटी और सुरक्षा: दोनों पर कनेक्टिविटी विकल्प लगभग 5G, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी-टाइप सी के समान हैं। दोनों फोन पर ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट है।

भारत में कीमतः OnePlus 9RT को दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध कराया गया है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल 42,999 रुपये से शुरू होता है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ एक और मॉडल है जिसकी कीमत फिलहाल अज्ञात है।

OnePlus 9R के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला हाई-एंड मॉडल की कीमत 43,999 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः साइबोर्ग ने भारत में लॉन्च किया बेहद स्टाइलिश Electric Motorbike Bob-e, 110 km रेंज, 85 km है टॉप स्पीड

Web Stories