स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 9RT, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

13187

OnePlus 9RT को लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन OnePlus 9R का अपग्रेड है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा की सुविधा है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। यह 120Hz AMOLED डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है।

OnePlus 9RT के साथ OnePlus ने OnePlus Buds Z2 से भी पर्दा उठाया है। कंपनी का नया ट्रूल वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ आता है । इसमें 11mm के ड्राइवर्स हैं। OnePlus Buds Z2 की लेटेंसी रेट 94 मिलीसेकंड है।

OnePlus 9RT, OnePlus Buds Z2 की कीमत

OnePlus 9RT के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,600 रुपये) और 8GB + 256GB वैरियंट की कीमत CNY 3,499 (लगभग 40,900 रुपये) निर्धारित की गई है। फोन के टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB + 256GB वैरियंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 44,400 रुपये) है। OnePlus 9RT चीन में 19 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और पहली बिक्री के दिन CNY 100 (लगभग 1,200 रुपये) की छूट के साथ उपलब्ध होगा।

दूसरी ओर, OnePlus Buds Z2 की कीमत CNY 499 (लगभग 5,800 रुपये) है। ईयरबड्स चीन में 19 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। OnePlus Buds Z2 को इसकी पहली बिक्री के दिन खरीदने वाले ग्राहक भी CNY 100 की छूट प्राप्त करने के हकदार होंगे। OnePlus 9RT और OnePlus Buds Z2 के भारत लॉन्च के बारे में घोषणा की जानी बाकी है।

OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस 9RT में 6.62 इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले है। यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 Hz तक रिफ्रेश रेट से लैस है। इसकी टच सैंपलिंग रेट 1300Hz है। OnePlus 9RT Android 11 पर चलता है और इसके ऊपर Oppo का ColorOS है।

फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। यह 12GB तक LPDDR5 रैम है के साथ आता है। OnePlus 9RT में 256GB तक का UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 50 MP का सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर है। यह वही कैमरा सेंसर है, जो OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus Nord 2 में भी उपलब्ध है।

यह OnePlus 9R में उपलब्ध 48 MP Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर का अपग्रेड भी है। इसके अलावा, प्राइमरी सेंसर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) है। फोन में 50 MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 16 MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 MP का मैक्रो शूटर है। डुअल-एलईडी फ्लैश भी है।

रियर कैमरा सेटअप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग प्रदान करता है और इसे हाइब्रिड फोकस के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, OnePlus 9RT में फ्रंट में 16 MP का Sony IMX471 सेल्फी कैमरा सेंसर है। फ्रंट कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) भी शामिल है। वनप्लस ने वनप्लस 9आरटी पर डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए हैं। फोन में 4,500mAh की डुअल-सेल बैटरी है, जो 65T Warp चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OnePlus Buds Z2 के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Buds Z2

OnePlus Buds Z2 में 11mm डायनैमिक ड्राइवर्स हैं। यह OnePlus Buds Z में उपलब्ध 10mm ड्राइवर यूनिट से थोड़ा बड़ा। ईयरबड्स भी ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं, जिसके बारे में 94 मिलीसेकंड की लेटेंसी रेट देने का दावा किया गया है। बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए नए OnePlus Buds TWS ईयरबड्स 40dB तक के शोर को कम करने के लिए ANC सपोर्ट के साथ आते हैं। एएनसी के साथ-साथ वॉयस कॉलिंग के लिए तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं।

वनप्लस का दावा है कि बड्स जेड2 ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम हैं। ईयरबड्स में 40mAh की बैटरी उपलब्ध है, जिसे 7 घंटे तक का प्लेबैक समय देने के लिए रेट किया गया है। कंपनी ने चार्जिंग केस में 520mAh की बैटरी भी दी है, जो समग्र बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद करती है।

OnePlus Buds Z2 TWS ईयरबड्स IP55-सर्टिफाइड है। हालांकि चार्जिंग केस में IPX4 सर्टिफिकेशन है। वनप्लस बड्स जेड और इसी सेगमेंट के कई अन्य ईयरबड्स के समान वनप्लस बड्स जेड 2 टच कंट्रोल के साथ आते हैं। इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड भी है, जिससे यूजर्स को जरूरत पड़ने पर बैकग्राउंड साउंड सुनने में मदद मिलती है।

OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स का माप 33×22.44×21.81mm है और प्रत्येक का वजन सिर्फ 4.5 ग्राम है। बंडल्ड चार्जिंग केस का डाइमेंशन 73.15×36.80×29.07mm और वजन 40.5 ग्राम है।

Web Stories