Bajaj Pulsar को खरीदना हुआ आसान, सिर्फ 10668 रुपये देकर घर ले जायें बाइक

20982

टू-व्हीलर मार्केट में बजाज ऑटो को असली पहचान दिलाने में सबसे अहम् भूमिका निभाई है पल्सर ने। पल्सर सीरिज में इस समय कई ऑप्शन आपको देखने को मिल जायेंगे। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी समय-समय पर नए-नए ऑफर्स लेकर आती रहती है और इस बार भी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने ग्राहकों  के लिए अपनी Bajaj Pulsar 150, Pulsar 150 Neon और Pulsar NS160 के लिए एक खास डाउन पेमेंट ऑफर जारी किया है जिसके बाद से इन दोनों बाइक्स को खरीदना अब ज्यादा आसान हो गया है। तो चलिए आपको बताते हैं इस ऑफर के बारे में 

सिर्फ 10668 डाउनपेमेंट वाला ऑफर

बजाज ऑटो ने Pulsar 150, Pulsar 150 Neon और Pulsar NS160 पर एक आकर्षक डाउनपेमेंट का ऑफर पेश किया है। ग्राहक सिर्फ  10668 डाउनपेमेंट देकर इन बाइक्स को अपने घर ले जा सकते हैं। इस ऑफर की जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बजाज ऑटो के शो रूम से संपर्क कर सकते हैं।कीमत की बात करें तो Pulsar 150 की एक्स-शो रूम कीमत 1,09,760 लाख रुपये, Pulsar 150Neon की एक्स-शो रूम कीमत  1,00,915 लाख रुपये है जबकि Pulsar NS160 की कीमत 1.18 लाख रुपये है।

इंजन की बात करें तो बजाज पल्सर 150 में 149.5cc का DTS-i, 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, एयर कूल्ड इंजन लगा है जोकि 14PS की पावर और 13.25 Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। जबकि Pulsar NS160 में 160.3 cc का इंजन लगा है 17.2 PS की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क देता है। वहीं Pulsar 150 Neon में 149.5cc का DTS-i का इंजन लगा हैं जोकि 14PS की पावर और 13.25 Nm का टॉर्क देता है और  यह इंजन भी 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ये सभी बाइक्स परफॉरमेंस के मामले में काफी बेहतर हैं और इनकी राइड क्वालिटी भी निराश होने का मौका नहीं देती। फिलहाल कम डाउन पेमेंट वाला यह ऑफर ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

ये भी हैं ऑप्शन

वैसे तो बजाज पल्सर एक भरोसेमंद बाइक के रूप में जानी जाती है, लेकिन इस समय मार्केट में कई ऑप्शन और भी जो आपको मिल जायेंगे। आइये जानते हैं।

TVS Apache RTR 160

आप TVS Apache RTR 160 को भी खरीद सकते हैं जोकि बजाज पल्सर को कड़ी चुनौति देती है।  अपने डिजाइन और हाई परफॉरमेंस की वजह से इस बाइक ने यूथ को काफी इम्प्रेस किया है, हांलाकि अपाचे (Apache) सीरिज में इस समय कई बाइक्स आ चुकी हैं लेकिन यह मॉडल आज भी लोगों का पसंदीदा मॉडल बना हुआ है।इंजन की बात करें तो बाइक में 159.7cc का SI, 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, एयर कूल्ड इंजन लगा है जोकि 15.53PS की पावर और 13.9Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका वजन 140 किलोग्राम है बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।  बाइक के फ्रंट में 270mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम /200mm डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS दिया गया है। TVS Apache RTR 160 की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 1,06,365 लाख रुपये से शुरू होती है।

Honda Unicorn 160

होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn) अपने सेगमेंट की सबसे पुरानी बाइक्स में से एक है। अपनेसिंपल डिजाइन और परफॉरमेंस के दम पर आज भी यह बाइक लोगों को बेहद पसंद आर रही है। खास बात यह है कि कीमत के मामले में यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक भी है। कंपनी ने भी इस बाइक को पहले से बेहतर किया है। इंजन की बात करें तो होंडा यूनिकॉर्न में162.7cc का SI, 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, एयर कूल्ड इंजन लगा है जोकि 9.5Kwकी पावर और 14Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है । इसके फ्रंट में 240mm और पिछले पहिए में 130mm का ड्रम बेक के साथ सिंगल चैनल ABS दिया गया है। बाइक का वजन 140 किलोग्राम है, इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा होंडा यूनिकॉर्न की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 98,931 रुपये है।

Web Stories