कम स्पेस और बजट दोनों में फिट हैं ये Mini Washing Machine, कीमत 1,199 रुपये से शुरू

27435

मिनी वाशिंग मशीन(Mini Washing Machine) रेगुलर वाशिंग मशीन की तुलना में छोटी और कम स्पेस लेती हैं। आप चाहे रेंट पर रहते हों या हॉस्टल में, सिंगल वर्किंग हों या स्टूडेंट यह सभी परिस्थितियों में सुविधाजनक हैं। यह आपके कपड़े धोने के टास्क को चुटकियों में आसान कर देती हैं। अपने कॉम्पैक्ट साइज की वजह से यह पोर्टेबल होती हैं, जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक शिफ्ट करना भी मुश्किल नहीं है। यह मार्किट में सिंगल टब वाशिंग मशीन, बकेट वाशिंग मशीन, रोटेटिंग टरबाइन वॉशर जैसे विभिन्न डिज़ाइन में उपलब्ध हैं। जिसे आप अपनी आवश्यकता और पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी मशीन की तलाश में थे तो हमारी ये रिपोर्ट आपके जरुर काम आएगी।

DMR (DMR 30-1208) 3 kg Portable Mini Washing Machine

मिनी वाशिंग मशीन की बात करें तो पहला नाम DMR (DMR 30-1208) 3 kg Portable Mini Washing Machine का आता है। यह सेमी-ऑटोमैटिक, सिंगल टब टॉप लोड वाशिंग मशीन है, जिसकी लोड कपैसिटी वॉशर में 3 kg और ड्रायर बास्केट में 1.5 kg है। इस मिनी वाशिंग मशीन में आपको दो एर्गोनोमिक नॉब्स मिल जाते हैं। जिसमें से एक का यूज़ वॉश और स्पिन साइकिल के चयन के लिए और दूसरे का यूज़ टाइमर सेट करने के लिए किया जाता है। प्रभावी धुलाई के लिए वाशिंग साईकल Clockwise और Anti Clockwise दोनों तरफ घूमता है। यह मशीन एक से दो लोगों के एक दिन के कपडे आसानी से साफ करने में सक्षम है। या फिर अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं या अंडर गारमेंट्स के लिए अलग वाशिंग ऑप्शन की जरूरत है तो भी यह मशीन आपके लिए परफेक्ट रहेगी। एक साल की वारंटी के साथ आने वाली DMR Mini Washing Machine को आप 5,299 रुपये में अमेज़न से खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:बिजली रहे या फिर जाए इन Rechargeable Fan से मिलती रहेगी हवा और रोशनी, कीमत 999 रु से शुरू

EAGLERON Mini Ultrasonic Turbine Washing Machine

अगर आपको हाथ से कपडे धोना मुश्किल भरा लगता है लेकिन आप एक बड़ी वॉशिंग मशीन नहीं खरीदना चाहते हैं EAGLERON™ Mini Ultrasonic Turbine Washing Machine एक अच्छा विकल्प है। अल्ट्रासोनिक और टरबाइन फंक्शन से लैस ये रोटेटिंग वॉशर इतना पोर्टेबल है कि इसे आप अपने साथ ट्रेवल के दौरान छोटे से भी कैरी कर सकते हैं। इसकी टर्बाइन अल्ट्रासोनिक इंटरैक्ट करती है और कुशलतापूर्वक कपड़ो की सफाई करती है। हाई रेटेड अल्ट्रासोनिक आवृत्ति गंदगी को प्रभावी ढंग से हटाती है। 30 मिनट तक काम करने के बाद स्वचालित शटडाउन फीचर आपको वाशिंग के दौरान अन्य की अनुमति देता है। प्रभावी सफाई के लिए वॉशर Clockwise और Anti Clockwise दोनों तरफ घूमता है। USB केबल के साथ आने वाले वॉशर का इस्तेमाल आप फ्रूट्स और वेजिटेबल्स आदि साफ करने के लिए भी कर सकते हैं। बस बाल्टी में ऐसे लगाइये और ऑन कर दीजिये। इसे आप 1,199 रुपये में अमेज़न से आर्डर कर सकते हैं।

Bhagauti Handy Washing Machine

Bhagauti Handy Washing Machine, टम्बल वाशर की अपनी श्रेणी में एक अद्वितीय मिनी वाशिंग मशीन है। जिसे किसी भी बाल्टी में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मशीन में ISI कॉपर मोटर है, जो कि पूरी तरह से शॉकप्रूफ है, कपड़े धोने के दौरान कोई भी पानी को छू सकता है। उच्च आरपीएम मोटर काफी प्रभावी ढंग से कपड़ों से गंदगी हटाती है। यह पोर्टेबल हैंडी वॉशिंग मशीन किफायती है और ऊर्जा, पानी और समय बचाती है। यह बैचलर्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। इस प्रोडक्ट पर आपको एक साल की वारंटी भी मिलती है। इसे 2,430 रुपये में अमेज़न से ख़रीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:किचन में नहीं बहाना पड़ेगा घंटों तक पसीना, जब ले आएंगे ये बेस्ट 4- बर्नर गैस स्टोव, कीमत 5000 रु से भी कम

Karma Enterprise Mini Folding Washing Machine

Karma Enterprise Mini Folding Washing Machine, बाल्टी के आकार में आने वाली सेमी-ऑटोमैटिक, टॉप-लोडिंग वॉशिंग मशीन है, जिसकी क्षमता 3 kg है। कॉम्पैक्ट साइज में आने वाली इस पोर्टेबल प्लास्टिक ड्रायर बास्केट के साथ सिंगल टब वॉशिंग मशीन में आपको शक्तिशाली मोटर मिलती है। जो आपके कपड़ों की कुशल धुलाई सुनिश्चित करती है। फोल्डेबल डिज़ाइन वाली इस बकेट वाशिंग मशीन को आप इस्तेमाल न होने पर फोल्ड करके छोटे से स्पेस में भी स्टोर कर सकते हैं। साथ ही यह एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए काफी पोर्टेबल है। प्लग एंड प्ले, उपयोग में आसान यह आपके पानी, बिजली, स्थान, समय सभी की बचत करती है। इस फोल्डिंग मशीन की अमेज़न पर कीमत 3,939 रुपये है।

Web Stories