PTron ने लॉन्च किया नया वायरलेस Tangent Plus V2 नेकबैंड, 1000 रुपये से कम में खरीद पाएंगे

4309

अगर आप 1,000 रुपये से कम में वायरलेस नेकबैंड (wireless neckband) खरीदना चाह रहे हैं, तो PTron ने नया Tangent Plus V2 लॉन्च किया है। इसमें आपके वे सभी फीचर्स मिलेंगे, जो एक अच्छे वायरलेस नैकबैंड में होते हैं। कंपनी ने इसमें 220 mAh की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। कंपनी मुताबिक, बैटरी एक घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज में 18 घंटे का प्लेबैक और स्टैंडबाय मोड में यह 200 घंटे तक चल सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसमें आपको वॉयस असिस्टेंट (voice assistant) की सुविधा भी मिलती है। साथ ही, पसीने से बचाने के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है।

PTron Tangent Plus V2 की कीमत
Ptron Tangent Plus V2 वायरलेस नेकबैंड को कंपनी ने ब्लीडिंग ब्लू, रड्डी रेड और टाइटेनियम ग्रे कलर में लॉन्च किया है। इस प्रोडक्ट को आप अमेजन से फिलहाल 899 रुपये में ही खरीद सकते हैं, लेकिन इसकी वास्तविक कीमत 999 रुपये है। कंपनी Tangent Plus V2 पर 12 महीने की वारंटी भी ऑफर कर रही है।

PTron Tangent Plus V2 के स्पेसिफिकेशंस
सिंपल डिजाइन के साथ आने वाले PTron Tangent Plus V2 वायरलेस नेकबैंड (wireless neckband) में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए 10mm के डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसमें आपको डीप बेस के साथ हाई-फाइ स्टीरियो साउंड भी मिलेंगे।

यह वायरलेस नेकबैंड में वॉयस असिस्टेंट की सुविधा भी है। यह गूगल असिस्टेंट, अमेजन एलेक्सा और ऐपल सीरी ( Google Assistant, Amazon Alexa, Apple Siri) सपोर्ट के साथ आता है। इसकी वायरलेस कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। इसमें आपको कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.0 दिए गए है। इतना ही नहीं, इसमें कॉल्स के लिए बिल्ट-इन एचडी माइक भी दिए गए हैं।

Tangent Plus V2 में IPX4 रेटिंग दी गई है, जो इसे पसीने से सुरक्षित रखता है। ईयरबड्स में चुंबक का इस्तेमाल किया गया है, जो एक-दूसरे से आसानी से चिपक जाते हैं। इसका वजन केवल 26 ग्राम है। इसके साथ तीन साइज में सिलिकॉन इयरटिप और चार्जिंग केबल मिलती है।

यह क्विक चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग से ये 6 घंटे तक चल सकते हैं। यूएसबी सी पोर्ट की मदद से इसे फुल चार्ज होने में करीब एक घंटे का समय लगता है। इसमें आपको 18 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है।

Web Stories