64MP कैमरे वाला Realme 9i जल्द हो सकता है लॉन्च

16199

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपना नया स्मार्टफोन Realme 9i अगले साल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्लोबली चिप की कमी के संकट के कारण, Realme 9 सीरीज़ का लॉन्च इवेंट अगले साल होगा। इतना ही नहीं कंपनी ने इस भी चिप की कमी की पुष्टि कर दी है और माना है कि फोन लॉन्च में देरी के पीछे यही कारण है। रियलमी से पहले शाओमी, सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियां चिप शॉर्टेज के मामले पर बाज कर चुकी है। खैर भले ही इंतजार थोड़ा लंबा है लेकिन रियलमी 9आई में आपको कई अच्छे फीचर देखने को मिल सकते हैं। इसे भी पढ़े: 15,000 रुपये की रेंज में बेहद तगड़े हैं ये Smartphones, जानें फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए Realme 9i के लॉन्च की जानकारी लीक हुई थी। खबर यह भी आ रही है कि यह स्मार्टफोन Realme 9i, Realme 8i की जगह लेगा जिसे कंपनी ने इस साल सितंबर में लॉन्च किया था। संभावित फीचर्स की बता करें तो नए Realme 9i के कुछ स्पेसिफिकेशन को भी लिस्ट किया गया है। इस फोन में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिसप्ले देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि यह फोन प्राइस रेंज के अन्य Realme फोन की तरह ही है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हेलियो G90T प्रोसेसर दिया जा सकता है।

यह नया स्मार्टफोन 8GB तक रैम के साथ आ सकता है साथ ही इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं कंपनी इस फोन को 18W या 33W फास्ट चार्जिंग के साथ भी उतार सकती है। पावर के लिए इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी। इसे भी पढ़े: ये हैं 8GB रैम वाले बेस्ट Smartphone, जानें कीमत और फीचर्स

फोटो और वीडियो के लिए इस नए फोन के रियर में क्वाड-कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP के दो सेंसर होंगे जैसा कि हम पहले भी रियलमी के फोंस में देख चुके हैं। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। जल्द ही हम इसे फोन से जुड़ी अन्य जानकारियां भी आपको देंगे।

Web Stories