6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ रियलमी का बजट स्मार्टफोन Realme C25s, जानें कीमत और फीचर्स

5475

Realme C25s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 6,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। Realme C25s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन कैमरा 48mp का है। Realme C25s, Realme C25 का थोड़ा अपग्रेडेड मॉडल है, जिसे अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था। Realme C25s का डिजाइन वैनिला Realme C25 के समान है।

Realme C25s की कीमत

Realme C25s स्मार्टफोन के 4GB + 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि 4GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट के लिए 10,999 रुपये खर्च करना होगा। दोनों फोन दो कलर ऑप्शन- वाटरी ग्रे और वाटरी ब्लू में उपलब्ध होगा। फोन भारत में 9 जून से रियलमी वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अन्य मेनलाइन चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Realme C25s के स्पेसिफिकेशंस

Realme C25s स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी मल्टी-टच डिस्प्ले है, जिसमें 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन और 570 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस है। यह Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है।

इसमें फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ 4GB RAM दिया गया है। यह 64 GB और 128GB स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme C25s के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 mp का मुख्य कैमरा, 2 mp का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर और 2 mp का मैक्रो लेंस है। कैमरा में आपको सुपर नाइटस्केप, अल्ट्रा मैक्रो मोड और भी बहुत कुछ शामिल हैं। फोन के फ्रंट में 8 mp का सेल्फी कैमरा है।

Realme C25s 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Web Stories