Realme Watch T1 स्मार्टवॉच भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, सामने आई जानकारियां

16447

अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो को बड़ा करने के लिए Realme अब पूरी तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme अपनी Watch T1 को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। लेकिन, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन लेटेस्ट रियलमी स्मार्टवॉच को कथित तौर पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है,  जिससे यह साफ़ हो गया है कि भारत में यह जल्द ही दस्तक दे सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि Realme Watch T1 को इस साल अक्टूबर में चीन में पेश किया गया था। आइये जानते हैं  इस स्मार्टवॉच के फीचर्स के बारे में।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme Watch T1 स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का राउंट एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है जोकि  325ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ आएगा और 50Hz ग्लोबल रिफ्रेश रेट होगा।  सेफ्टी के लिए इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलेगा । कनेक्टिविटी के लिए इसमें  ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS/ GLONASS/ Galileo, और NFC शामिल हैं। इतना ही नहीं यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करेगी। यह भी पढ़ें: Realme C11 2021 फिर हुआ महंगा, अब इतने रुपये महंगा हुआ स्मार्टफोन

इस स्मार्टवॉच 50 से अधिक वॉच फेस को सपोर्ट करती है। स्मार्टवॉच 5ATM (50 मीटर) वाटरप्रूफ है। यह 228mAh की बैटरी पैक करती है, कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में वॉच 7 दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इस वॉच में 4GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है और यह ऑफलाइन प्लेबैक सपोर्ट करती है। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर और हार्ट रेट ब्लड ऑक्सीजन सेंसर शामिल हैं। इतना ही नहीं इसमें रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग प्रदान करती है। इसमें 110 स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे। यह भी पढ़ें: म्यूजिक लवर्स के लिए बेस्ट हैं ये Smartphones, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से है लैस

कीमत की बात करें तो Realme Watch T1 को रियलमी के घरेलू बाजार में CNY 699 (लगभग 8,200 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। वियरेबल को ब्लैक, मिंट और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Web Stories