10,000 रुपये से कम में लॉन्च हुए Redmi 9i Sport, Redmi 9A Sport स्मार्टफोन्स, जानें कीमत, खूबियां

12340

शाओमी ने भारत में अपना किफायती स्मार्टफोन फोन Redmi 9i Sport और Redmi 9A Sport लॉन्च किया है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया फोन Redmi 9 Activ लॉन्च किया था। अगर Redmi 9i Sport और Redmi 9A Sport की बात करें, तो ये दोनों फोन भी Redmi 9i और Redmi 9A की तरह ही हैं। नए फोन में आपको P2i कोटिंग की सुविधा मिलती है, जो इन फोन्स को स्प्लैश-प्रूफ बनाती है। दोनों मॉडलों में Redmi 9 Activ के समान कलर ऑप्शंस दिए गए हैं।

Redmi 9i Sport, Redmi 9A Sport कीमत

भारत में लॉन्च हुए नए Redmi 9i Sport के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 8,799 रुपये है, जबकि 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 9,299 रुपये हैं। इसे Mi.com पर कार्बन ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और कोरल ग्रीन कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है। आपको बता दें कि Redmi 9i भी इसी कीमत और कॉन्फिगरेशन में आता है, हालांकि कलर विकल्प हैं – मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी ब्लू।

Redmi 9A Sport के 2GB रैम + 32GB वैरियंट की कीमत 6,999 रुपये है और 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वैरियंट को 7,999 रुपये में खरीद पाएंगे। यह फोन Mi.com पर कार्बन ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और कोरल ग्रीन कलर ऑप्शंस लिस्टेड है।

दोनों स्पोर्ट मॉडल एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ लिस्टेड हैं। Redmi 9A को भी समान कीमत और कॉन्फिगरेशन के साथ लिस्ट किया गया है। वैनिला मॉडल मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।

Redmi 9i Sport के स्पेसिफिकेशंस

Redmi 9i Sport स्मार्टफोन में आपको 6.53-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। यह P2i कोटिंग के साथ आता है। फोन MIUI 12 पर चलता है और इसमें MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 4GB रैम के साथ आपको 128GB तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है।

अगर कैमरा फीचर की बात करें, तो Redmi 9i Sport में सिंगल 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में VoWiFi, 4G, VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS और चार्जिंग के लिए एक माइक्रो-USB पोर्ट शामिल हैं। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi 9A Sport के स्पेसिफिकेशंस

Redmi 9A Sport स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.53 इंच का HD+ एलसीडी डिस्प्ले है। Redmi 9A Sport फोन P2i कोटिंग के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर है। इस फोन में आपको 3GB तक रैम की सुविधा मिलती है।

यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। स्मार्टफोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक और चार्जिंग के लिए एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ सिंगल 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन AI फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है।

Web Stories