Amazon पर आज 12 बजे शुरू होगी Redmi Note 10 Pro की फ्लैश सेल, जानें क्या है कीमत और ऑफर्स

2192

अगर आप Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, आज आपके पास मौका है। अमेजन पर आज यानी 24 मार्च को दोपहर 12 बजे इसकी फ्लैश सेल शुरू होगी। आपको बता दें कि यह रेडमी नोट 10 सीरीज का शानदार फोन है। इस फोन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

Redmi Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 10 Pro फोन में 6.67-इंच का FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह HDR 10 को सपोर्ट करता है और TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले 1200nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। Redmi Note 10 Pro में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 732G प्रोसेसर, Adreno 618 जीपीयू और 8GB रैम दिया गया है। यह फोन Android 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर चलता है।

Redmi Note 10 Pro भी क्वाड रियर कैमरा के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2x जूम सपोर्ट वाला 5-मेगापिक्सल सुपर मैक्रो शूटर, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा भी है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। रेडमी नोट 10 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज देता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में 5,020mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें आपको Hi-Res सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर भी मिलेंगे। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (IR), यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में 360-डिग्री एंबियंट लाइट सेंसर भी है।

कीमत और ऑफर्स
आप Redmi Note 10 Pro फोन के शुरुआती वैरियंट को 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको 6 GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिलती है। वहीं इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट को 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बात इसके टॉप वैरियंट की करें, तो इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की सुविधा है। इसकी कीमत 18,999 रुपये है।

Redmi Note 10 Pro फोन को डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रॉन्ज कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन को आज दोपहर 12 बजे Amazon, Mi.com, Mi Home, और Mi Studio स्टोर्स से खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 1000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं।

Web Stories