Redmi Note 11 4G जल्द भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

16827

Redmi Note 11 4G स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन भारत में Redmi की ओर से Note 11 लाइनअप में यह दूसरी पेशकश होगी। 4जी एलटीई इनेबल्ड स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था।

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Redmi Note 11 4G के भारतीय मॉडल में चीनी वर्जन के समान ही होंगे। Redmi स्मार्टफोन का चीनी वर्जन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ 6GB तक रैम की सुविधा है। 91Mobiles ने बताया है कि Redmi Note 11 4G जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। हालांकि लॉन्च की सही तारीख क्या होगी, इसकी अभी जानकारी नहीं है। Redmi Note 11T 5G को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।

कहा जा रहा है कि Redmi Note 11 4G को तीन कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है – 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, 4GB + 128GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज। ये चीन में पेश किए गए रैम+ स्टोरेज कॉन्फिगरेशन से थोड़े अलग हैं। भारत में स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इसे कथित तौर पर ग्रेफाइट ग्रे, स्टार ब्लू और ट्वाइलाइट ब्लू रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा। चीनी वैरियंट की कीमत CNY 999 (लगभग 11,700 रुपये) से 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट के लिए शुरू होती है। यह भी पढ़ेंः Vmoto Fleet Concept F01 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में देती है 90 Km की रेंज, जानें कब होगी लॉन्च

Redmi Note 11 4G के संभावित स्पेसिफिकेशंस

यदि भारतीय वर्जन का चीनी स्पेसिफिकेशंस के समान हैं, तो Redmi Note 11 4G Android 11-आधारित MIUI 12.5 पर चलेगा। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो के साथ 6.5-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। Redmi स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 SoC के साथ 6GB तक LPDDR4X रैम होगा।

कैमरा फीचर की बात करें, तो Redmi Note 11 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें f / 1.8 लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8 MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 MP का मैक्रो शूटर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में 128GB का ऑनबोर्ड EMMC 5.1 स्टोरेज मिलता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ेंः मुंबई की कंपनी देगी Tesla को टक्कर, अगले साल लॉन्च करेगी Driverless car

Web Stories