Revolt RV400 हुआ 18 हजार रुपये महंगा, जानें क्या है नया प्राइस

16001

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग अब तेजी सेब बढ़ने लगी है, नए मॉडल्स के आने से मार्केट काफी बड़ा हो रहा है, साथ ही लोगों के पास अब ऑप्शन भी कई आ गये हैं। लेकिन अब एक बुरी खबर इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी Revolt की तरफ से आ रही है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत में काफी इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 18,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इतना ही नहीं इसकी बैटरी वारंटी के साल भी घटा दिए हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कितनी महंगी हुई है यह बाइक और साथ ही जानते हैं इसकी रेंज और फीचर्स के बारे में

Revolt RV400 का यह है नया प्राइस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Revolt RV400 की कीमत में18 हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। दाम बढ़ने से पहले इस बाइक का एक्स-शोरूम कीमत 1,07,000 रुपये थी , जो अलग-अलग राज्यों में सब्सिडी के बाद ऑन-रोड 1 लाख से भी कम बन जाता था। लेकिन अब कीमत बढ़ने के बाद बाइक की नई एक्स-शोरूम कीमत 1,25,000 रुपये हो गई है।  इसके साथ ही इस बाइक की बैटरी वारंटी को घटाकर 6 साल कर दिया है। वारंटी में दो साल की कटौती की गई है। कीमतें बढ़ाने के पीछे कंपनी ने अभी तक कोई वजह नहीं बताई है, लेकिन दाम बढ़ने से उन लोगों को निराशा हाथ जरूर लगेगी जो इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं। 

Revolt RV 400

रेंज और स्पीड

Revolt RV400 में 5kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 156 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इस बाइक की बैटरी को साढ़े 4 से 5 घंटे के समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें तीन राइडिंग मोड- Eco, Normal, और Sports मिलते हैं। यह भी पढ़ें: आ रही है महिंद्रा की नई जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार, टाटा से लेकर हुंडई को मिलेगी चुनौती

फीचर्स

इस बाइक का डिजाइन काफी स्पोर्टी लेकिन कॉम्पैक्ट है, यह रेड और ब्लैक कलर में आपको मिलेगी। इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, जियो-लोकेशन, नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की डिटेल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। खास बात यह है कि इस बाइक में स्पीकर और एग्जॉस्ट साउंड का फीचर मिलता है। यानी आप इस बिना आवाज वाली इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने के दौरान एग्जॉस्ट साउंड फीचर ऑन कर सकते हैं। जिससे यह किसी पेट्रोल बाइक की तरह आवाज करेगी।

कनेक्टिविटी फीचर्स

बाइक में इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जोकि काफी ब्राइट और शार्प है। इसमें MyRevolt मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी,जियोफेंसिंग कस्टमाइज्ड एग्जॉस्ट साउंड्स और बाइक डायग्नोस्टिक्स बैटरी स्टेटस जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इस बाइक में स्पीकर और एग्जॉस्ट साउंड का फीचर मिलता है। यानी आप इस बिना आवाज वाली इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने के दौरान एग्जॉस्ट साउंड फीचर ऑन कर सकते हैं। जिससे यह किसी पेट्रोल बाइक की तरह आवाज करेगी। आप अपनी पसंद के अनुसार इसे बंद भी कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: फुल चार्ज में 120km की रेंज देती है यह सुपर इलेक्ट्रिक बाइक, टॉप स्पीड दीवाना बना देगी

EMI पर उपलब्ध

Revolt RV400 बाइक पर खास सब्सक्रिप्शन प्लान की भी मिल रहे हैं। सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत इस बाइक को हर महीने 6,075 रुपये और 4,399 रुपये की EMI पर उपलब्ध करा रही है। इस सब्सक्रिप्शन प्लान की अवधि क्रमश: 24 और 36 महीने है। इन प्लान्स की ज्यादा जानकारी के लिए आप Revolt शो रूम से संपर्क कर सकते हैं।

Web Stories