120 साल पूरा होने पर Royal Enfield ने उतारा जबरदस्त बाइक, खरीदारी के लिए लगेगी लंबी लाइन

15555

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपने 120 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिलें Interceptor 650 और Continental GT 650 के 120वें  एनिवर्सरी एडिशन पेश किये हैं। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को EICMA 2021 (मिलान मोटरसाइकिल शो) में पेश किया गया है। खास बात यह है कि इन लिमिटेड एडिशन बाइक्स की दुनिया भर में सिर्फ 480 यूनिट्स ही बेची जायेंगी, जिनकी बिक्री इंडिया, यूरोप, अमेरिका और दक्षिण-पूर्वी एशिया में की जाएगी। भारत में दोनों बाइक्स की कुल 120 यूनिट्स ही खरीदी जा सकेंगीं। आइये जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में।

इस दिन शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

भारत में Interceptor 650 और Continental GT 650 के 120वें  एनिवर्सरी एडिशन को 6 दिसंबर, 2021 को कंपनी की वेबसाइट से ख़रीदा जा सकेगा। हालांकि ऑनलाइन बिक्री के लिए ये सिर्फ सीमित समय के लिए ही उपलब्ध होंगी। आप बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर से वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं। बिक्री प्रक्रिया डिटेल्स सीधे रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर शेयर की जाएंगी। यह भी पढ़ें: 90 हजार से कम में आते हैं ये सबसे स्टाइलिश स्कूटर, फीचर्स दिल खुश कर देंगे

royal-enfield-unveils-120-year-special-edition-interceptor-650-continental-gt-650

एनिवर्सरी एडिशन में क्या है खास

120वें एनिवर्सरी एडिशन मॉडल में यूनिक, रिच ब्लैक-क्रोम ईंधन टैंक दिया गया है। इन दोनों मोटरसाइकिल के अन्य हिस्सों, जैसे इंजन और एक्जॉस्ट, को पूरी तरह से ब्लैक कलर में कर दिया गया है। ये मॉडल कई ओरिजिनल एक्सेसरीज जैसे फ्लाईस्क्रीन, इंजन गार्ड, हील गार्ड और अन्य फीचर्स से भी लैस हैं। इनके फ्यूल टैंक टॉप बैज में एक यूनिक सीरियल नंबर है और साइड बॉडी पैनल में एक स्पेशल डिकल है। यह भी पढ़ें: Suzuki Avenis 125 खरीदने से पहले जानें इसकी खूबियां, इन स्कूटर्स से होगा आमना-सामना

इंजन में नहीं किया कोई बदलाव

120वें एनिवर्सरी एडिशन को खास बनाने के लिए कंपनी की यूके और भारतीय टीम ने डिज़ाइन और हैंडक्राफ्ट किया है। इंजन की बात करें तो, इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें पहले की ही तरह 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47bhp और 52Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Web Stories