सैमसंग ने पेश किया 3 डोर वाले Convertible French Door Refrigerator, जानें क्या हैं कीमत और फीचर्स

7846

आज आप रेफ्रिजरेटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो सैमसंग (Samsung) ने 3-डोर कंवर्टिबल फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर (3-Door Convertible French Door Refrigerators) की एक नई रेंज पेश है। इसे आपके कॉम्पैक्ट आधुनिक किचन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। सैमसंग ने यूजर के बीच बड़ी क्षमता के रेफ्रिजरेटर की बढ़ती मांग को पूरी करने के लिए साइड-बाय-साइड पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।

Convertible French Door Refrigerators की कीमत

580 लीटर क्षमता वाला फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर 89,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा, जबकि 579 लीटर के फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर की शुरुआती कीमत 95,990 रुपये होगी। फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर (French Door Refrigerator) सैमसंग डॉट कॉम और भारत में सभी प्रमुख रिटेल स्टोर और ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं।

French Door Refrigerator खरीदने वाले यूजर को प्रमुख बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% तक कैशबैक मिलेगा और वे बिना ब्याज के आसान मासिक किस्तों की सुविधा भी ले सकते हैं। मासिक किस्त 2,499 रुपये होगी। कंपनी रेफ्रिजरेटर कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है। ये 50% तक बिजली बजाने वाली डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।

Convertible French Door Refrigerators के फीचर्स

French Door Refrigerator में कंवर्टिबल का विकल्प उपभोक्ताओं को अपनी जरूरत के मुताबिक एक आसान टच से फ्रीजर को फ्रिज में बदल कर स्टोरेज क्षमता बढ़ाने की सुविधा देता है। इस रेफ्रिजरेटर के खूबसूरत, ठोस और फ्लैट बाहरी डिजाइन में एक छोटा- सा वाटर डिस्पेंसर भी है, जो बिना दरवाजा खोले ठंडा पानी देता है और इस तरह रेफ्रिजरेटर की ठंडक को अंदर सुरक्षित रखता है।

यह स्टाइलिश फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर स्टेनलेस स्टील और ब्लैक मैट फिनिश में दो क्षमताओं – वाटर डिस्पेंसर के साथ 579 लीटर और बिना डिस्पेंसर के साथ नया 580 लीटर में आता है। फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर ट्विन कूलिंगप्लस तकनीक (Twin Cooling Plus technology) के साथ आते हैं, जो फ्रिज और फ्रीजर के हिस्सों को अलग-अलग ठंडा करते हैं, जिससे एक तो कई तरह की गंध आपस में मिलकर दुर्गंध नहीं फैला पाती और दूसरी ओर खाने-पीने की चीजों की मौलिक खुशबू बरकरार रहती है। जब आपको बर्फ या बहुत ठंडा पानी चाहिए हो, तो आसानी से सक्रिय किया जा सकने वाला पावर कूल ऐंड फ्रीज फीचर आपके इंतजार का समय कम करता है।

फलों और सब्जियों को रखने में ज्यादा सुविधा देने के लिए 21.7 लीटर क्षमता के दो लार्ज क्रिस्पर हैं और दरवाजों में मौजूद बड़ी जगह में आराम से 2 बोतल रखे जा सकते हैं। दो शेल्फ और मूवेबल आइस-मेकर के साथ सुविधाजनक फ्रीजर स्टोरेज इस्तेमाल में आसानी और ज्यादा जगह देता है। डिजिटल इनवर्टर कंप्रेसर (Digital Inverter Technology) ज्यादा समय तक चलता है और 50% तक बिजली बचाता है। पारंपरिक कंप्रेसर से अलग, जो सीधे चलता है और बंद होता है। यह इनवर्टर कंप्रेसर कूलिंग की मांग के आधार पर अपने-आप अपनी गति को एडजस्ट कर देता है।

Web Stories