30 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा Vivo X70 series, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

11713

वीवो (Vivo) ने पुष्टि की है कि उसकी X70 सीरीज (Vivo X70 series) भारत में 30 सितंबर को लॉन्च होगी। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस इवेंट के लिए एक माइक्रोसाइट सेटअप किया है। वीवो एक्स70 सीरीज (Vivo X70 series) को 9 सितंबर को चीन में लॉन्च किया गया था और यह तीन मॉडल- Vivo X70, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ में आता है। हालांकि माइक्रोसाइट में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि इसमें उल्लेख किया गया है कि डिवाइस Zeiss optics और gimbal camera के साथ आएंगे।

Vivo X70 series की कीमत

वीवो एक्स 70 सीरीज (Vivo X70 series) फिलहाल चीन में उपलब्ध है। वीवो X70 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट 3,699 युआन (लगभग 42,100 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। वीवो X70 प्रो के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 4,299 युआन की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। X70 Pro+ 8GB के रैम + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 5,499 युआन (लगभग 62,700 रुपये) से शुरू होती है।

Vivo X70 के स्पेसिफिकेशंस

Vivo X70 में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ 6.56-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज की सुविधा है।

स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 40MP का है। डिवाइस के अन्य कैमरों में 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। सेल्फी कैमरा 32MP का है। फोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Vivo X70 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Vivo X70 Pro स्मार्टफोन Exynos 1080 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें वैनिला X70 के समान डिस्प्ले साइज और स्पेसिफिकेशंस हैं। डिवाइस 12GB तक रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है।

इसके अलावा, X70 की तरह ही इसमें दो 12MP कैमरे और 8MP का पेरिस्कोप लेंस है। सेल्फी के लिए 32MP का शूटर है। डिवाइस में 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,450mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo X70 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस

वीवो एक्स70 प्रो+ स्मार्टफोन में 6.78 इंच का UHD+ (1,440×3,200 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन Snapdragon 888+ processor के साथ आता है और इसे एड्रेनो 660 GPU के साथ जोड़ा गया है।

फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी शूटर, 48MP वाइड-एंगल कैमरा, 12MP पोर्ट्रेट कैमरा और 8MP का पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है।

पेरिस्कोप कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम, 60x सुपरजूम को सपोर्ट करता है। यह OIS को भी सपोर्ट करता है। यह डिवाइस 5,000mAh की बैटरी के साथ 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसके अलावा, 50W वायरलेस फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Web Stories