Xiaomi का फ्लैगशिप Mi 11 Ultra स्मार्टफोन 23 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स और संभावित कीमत

2777

Xiaomi का फ्लैगशिप फोन Mi 11 Ultra भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च हो जा रहा है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon इंडिया पर लिस्ट किया गया है। यानी लॉन्च के बाद मी फैन इसे अमेजन इंडिया से खरीद पाएंगे। खबरों के मुताबिक, इस फोन की कीमत 70,000 रुपये से शुरू हो सकती है। इसका मतलब है कि इसकी टक्कर ऐपल, ओप्पो और सैमसंग के फ्लैगशिप फोन से हो सकती है।

खबरों के मुताबिक, Mi 11 Ultra के साथ कंपनी Mi 11, M11 Pro के साथ ही Mi 11i जैसे स्मार्टफोन्स भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी के इन फ्लैगशिप फोन्स को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। Xiaomi Global के वाइस प्रेजिडेंट मनु कुमार जैन ने टीजर वीडियो के जरिए इशारा किया है कि मी 11 सीरीज के स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर हो सकते हैं। यह Qualcomm का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर है।

पावरफुल प्रोसेसर से लैस होंगे Mi 11 सीरीज के फोन
खबरों के मुताबिक, 23 अप्रैल को लॉन्च होने वाले Mi 11 Series के फोन जैसे कि Mi 11, Mi 11 Pro, Mi 11 Ultra और Mi 11i को क्वॉलकॉम के Snapdragon 888 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा, जबकि इस सीरीज के शुरुआती वैरियंट वाले फोन MI 11 Lite को Qualcomm Snapdragon 780G चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। मी 11 सीरीज के ये सारे स्मार्टफोन्स 5G के साथ आएंगे।

शाओमी के Mi 11 Ultra फोन के फीचर्स की बात करें, तो यह फोन android 11 ओएस पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ 6.81 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200× 1,440 पिक्सल है। इसके अलावा, यूजर्स को डिवाइस के बैक पैनल में सेकेंडरी स्क्रीन मिलेगी, जिसका साइज 1.1 इंच है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Mi 11 Ultra में रियर पैनल पर तीम कैमरे मौजूद हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, इसके साथ 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 48MP का टेली मैक्रो लेंस दिया गया है, जबकि फोन के फ्रंट में 20MP का कैमरा होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी सी पोर्ट जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

Web Stories